देहरादून:चंद्रमणि चौक पर एक्सीडेंट हो गया. कई लोग एक बेकाबू ट्रक के नीचे दब गए. सूचना देने के काफी देर बाद जाकर पुलिस मौके पर पहुंची. बेकाबू ट्रक ने तीन बाइक सवार लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत ही गई. ये घटना थाना पटेल नगर क्षेत्र की है. घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया.
कोतवाली पटेलनाग क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह एक ट्रक ने बेकाबू होकर तीन बाइक सवार को कुचला दिया. साथ ही ट्रक ने दुकानदार को भी कुचल दिया. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर घायल लोगों का रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया. वहीं मौके पर एक बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.
देहरादून के चंद्रमणि चौक पर ट्रक ने कई लोगों को कुचला ये भी पढ़ें:
टिहरी में किशोर को गुलदार ने बनाया निवाला, ग्रामीणों में आक्रोश आज सुबह सहारनपुर की ओर से आ रहे बेकाबू ट्रक ने चंद्रबनी के पास तीन मोटरसाइकिल सवार और रेड़ी सहित एक दुकानदार को कुचल दिया. पुलिस को सूचना को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर कुचले हुए बाइक सवार युवकों का रेस्क्यू किया गया. घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. इस दौरान मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. सीओ सदर सर्वेश पंवार ने बताया कि प्रथम दृष्टि में ट्रक के ब्रेक फेल हुए हैं. क्योंकि ट्रक चालक काफी दूरी से ही हॉर्न देता हुआ आ रहा था. पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि ट्रक आशारोड़ी की ओर से हॉर्न बजाता हुआ आ रहा था, जो चंद्रबनी चौक के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे टकरा गया, जिसकी चपेट में मोटरसाइकिल, स्कूटी, ठेला, रिक्शा और ट्रक आ गए. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 3 लोग घायल हो गए।
एसपी सिटी सरिता डोभाल के मुताबिक कि इस हादसे में दिनेश पुत्र सुल्तान सिंह निवासी ग्राम मनोहरपुर पोस्ट सुंदरपुर थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष, उमा थापा पत्नी स्वर्गीय शंकर थापा निवासी अमर भारती चंद्रवणी उम्र 46 वर्ष और अशोक कंडवाल पुत्र चावड़ी प्रसाद निवासी गोरखपुर अर्काडिया ग्रांट प्रेमनगर देहरादून उम्र 58 वर्ष घायल हुए हैं. घायलों को हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. तीन खतरें से बाहर बताए जा रहे है. मृतक का शिनाख्त नहीं हो पाई है, जिसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.