दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TRS नेता गोसुला श्रीनिवास ने अमित शाह के काफिले के सामने कार खड़ी की - टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास

टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास ने हैदराबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के काफिले के सामने अपनी कार खड़ी की. जबरन हटाई जाने पर उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनकी गाड़ी की तोड़फोड़ की गई.

TRS leader Gosula Srinivas
TRS नेता गोसुला श्रीनिवास

By

Published : Sep 17, 2022, 12:35 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 3:51 PM IST

हैदराबाद :तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) के नेता गोसुला श्रीनिवास ने हैदराबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के काफिले के सामने अपनी कार खड़ी की. सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने उन्हें ऐसा करने के लिए मना किया. जबरन हटाई गई कार. इधर, श्रीनिवास ने अपनी एसयूवी में तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना इसलिए हुई क्योंकि वह तनाव में थे.

दरअसल, सुरक्षा चूक के रूप में देखी जाने वाली यह घटना बेगमपेट के एक होटल के पास हुई, जब केंद्रीय मंत्री सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में हैदराबाद लिबरेशन डे के समारोह में भाग लेने के बाद होटल लौट रहे थे. इस दौरान टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास यादव ने अमित शाह के काफिले के आगे अपनी कार रोक दी. सुरक्षाकर्मियों ने जबरन टीआरएस नेता श्रीनिवास की कार को हटाया.

हालांकि, टीआरएस नेता श्रीनिवास का कहना है कि कार काफिले के आगे अचानक रुक गई थी. मैंने जानबूझकर कार नहीं रोकी थी. जब तक मैं कुछ समझ पाता, तब तक गृह मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने मेरी कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी. मैं घटना के बारे में पुलिस अधिकारी से बात करूंगा.

कार में बैठे टीआरएस नेता और टूटे शीशे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गईं. घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद के. लक्ष्मण ने इसके लिए टीआरएस सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने हैरानी जताई कि अगर देश के गृह मंत्री की सुरक्षा में कोई चूक हुई है तो राज्य सरकार दूसरों की सुरक्षा कैसे करेगी. सांसद ने याद किया कि हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के दौरे के दौरान भी इसी तरह की घटना हुई थी.

गौरतलब है कि शनिवार को हैदराबाद की अपनी यात्रा के दौरान, अमित शाह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तत्कालीन हैदराबाद राज्य के भारत में प्रवेश को चिन्हित करने के लिए परेड की समीक्षा की. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए, क्योंकि वह राज्य सरकार के राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में व्यस्त थे. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

(एजेंसी-इनपुट)

Last Updated : Sep 17, 2022, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details