हैदराबाद :तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) के नेता गोसुला श्रीनिवास ने हैदराबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के काफिले के सामने अपनी कार खड़ी की. सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने उन्हें ऐसा करने के लिए मना किया. जबरन हटाई गई कार. इधर, श्रीनिवास ने अपनी एसयूवी में तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना इसलिए हुई क्योंकि वह तनाव में थे.
दरअसल, सुरक्षा चूक के रूप में देखी जाने वाली यह घटना बेगमपेट के एक होटल के पास हुई, जब केंद्रीय मंत्री सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में हैदराबाद लिबरेशन डे के समारोह में भाग लेने के बाद होटल लौट रहे थे. इस दौरान टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास यादव ने अमित शाह के काफिले के आगे अपनी कार रोक दी. सुरक्षाकर्मियों ने जबरन टीआरएस नेता श्रीनिवास की कार को हटाया.
हालांकि, टीआरएस नेता श्रीनिवास का कहना है कि कार काफिले के आगे अचानक रुक गई थी. मैंने जानबूझकर कार नहीं रोकी थी. जब तक मैं कुछ समझ पाता, तब तक गृह मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने मेरी कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी. मैं घटना के बारे में पुलिस अधिकारी से बात करूंगा.