नई दिल्ली :लोकसभा में शुक्रवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के एक सदस्य ने राज्य में धान की खरीद के विषय को उठाते हुए सरकार से सदन में इस संबंध में बयान देने की मांग की.
टीआरएस सांसद नमा नागेश्वर राव ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान इस विषय को उठाते हुए कहा कि उनकी पार्टी पिछले पांच दिन से सदन में यह मांग उठा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में धान की फसल की खरीद नहीं हो रही.
राव ने दावा किया, 'तेलंगाना बनने के बाद वहां के किसानों को 24 घंटे मुफ्त बिजली मिल रही है, आर्थिक सहायता दी जा रही है. पानी भी पर्याप्त मिल रहा है जिससे यह राज्य धान की फसल उगाने के मामले में पंजाब से अधिक पैदावार कर नंबर एक पर पहुंच गया है.'