दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Korba : स्किन की बीमारी से परेशान युवती ने की आत्महत्या ! - सीतामढ़ी क्षेत्र

कोरबा में स्किन की बीमारी से परेशान होकर युवती ने आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठा लिया. बताया जा रहा है कि युवती चर्म रोग से परेशान थी.जिसके कारण वो डिप्रेशन में चली गई और, अपनी जिंदगी खत्म कर ली. बालको पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश शुरु कर दी है. girl committed suicide in korba

girl committed suicide in korba
युवती ने की आत्महत्या

By

Published : Mar 28, 2023, 8:52 PM IST

कोरबा में युवती ने किया सुसाइड !

कोरबा : सीतामढ़ी क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने घर में सुसाइड जैसा घातक कदम उठा लिया .युवती स्किन डिजीज से परेशान थी. जिसका इलाज कई दिनों से बिलासपुर में चल रहा था. जिस अस्पताल में युवती का इलाज चल रहा था.उसी अस्पताल में युवती के पिता का भी इलाज हुआ था. एक दिन पहले ही युवती के पिता और भाई भी इलाज करवाकर बिलासपुर से वापस कोरबा लौटे थे. देर रात को परिजनों ने पूजा के कमरे का दरवाजा बंद देखा. इसके बाद काफी खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला.खिड़की से देखने पर सभी के होश उड़ गए.


कैसे हुई वारदात :मृतिका की बहन के मुताबिक " हम सोमवार की सुबह बिलासपुर गए थे. जहां पिता का इलाज चल रहा है. सोमवार को ही रात के 8 बजे तक हम वापस कोरबा पहुंचे. वापस लौटने के बाद बहन अपने कमरे में चली गई. हम लोगों ने सोचा कि वह बिलासपुर से वापस लौटने के बाद आराम कर रही होगी. लेकिन काफी देर बाद भी पूजा कमरे से बाहर नहीं निकली. तब हमने खिड़की से देखा. वो फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली. इससे हम काफी घबरा गए.जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया".

ये भी पढ़ें-सतरेंगा में कार और ऑटो की भिड़ंत में 12 घायल



चर्म रोग से पीड़ित थी युवती :युवती के इस तरह आत्महत्या करने का कोई बड़ा कारण नहीं मिला है. सिर्फ उसके चर्म रोग से परेशान होने की बात सामने आ रही है. उसका इलाज चल रहा था. चर्म रोग को लेकर वो परेशान थी. लेकिन, इसे लेकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लेना किसी के भी समझ में नहीं आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details