कोरबा : सीतामढ़ी क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने घर में सुसाइड जैसा घातक कदम उठा लिया .युवती स्किन डिजीज से परेशान थी. जिसका इलाज कई दिनों से बिलासपुर में चल रहा था. जिस अस्पताल में युवती का इलाज चल रहा था.उसी अस्पताल में युवती के पिता का भी इलाज हुआ था. एक दिन पहले ही युवती के पिता और भाई भी इलाज करवाकर बिलासपुर से वापस कोरबा लौटे थे. देर रात को परिजनों ने पूजा के कमरे का दरवाजा बंद देखा. इसके बाद काफी खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला.खिड़की से देखने पर सभी के होश उड़ गए.
कैसे हुई वारदात :मृतिका की बहन के मुताबिक " हम सोमवार की सुबह बिलासपुर गए थे. जहां पिता का इलाज चल रहा है. सोमवार को ही रात के 8 बजे तक हम वापस कोरबा पहुंचे. वापस लौटने के बाद बहन अपने कमरे में चली गई. हम लोगों ने सोचा कि वह बिलासपुर से वापस लौटने के बाद आराम कर रही होगी. लेकिन काफी देर बाद भी पूजा कमरे से बाहर नहीं निकली. तब हमने खिड़की से देखा. वो फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली. इससे हम काफी घबरा गए.जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया".