दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा : मुस्लिम लड़की का अपहरण मामला, पुलिस ने VHP अध्यक्ष से घंटो की पूछताछ

त्रिपुरा विश्व हिंदू परिषद के राज्य अध्यक्ष चंद्रशेखर कर से न्यू कैपिटल कॉम्प्लेक्स थाने में घंटों पूछताछ की गई. दरअसल, त्रिपुरा पुलिस ने उन्हें एक मुस्लिम लड़की के अपहरण मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा था. पढ़ें पूरी खबर...

त्रिपुरा विश्व हिंदू परिषद  के राज्य अध्यक्ष चंद्रशेखर कर
त्रिपुरा विश्व हिंदू परिषद के राज्य अध्यक्ष चंद्रशेखर कर

By

Published : Sep 3, 2021, 4:05 PM IST

अगरतला :त्रिपुरा विश्व हिंदू परिषद ( Vishwa Hindu Parishad -VHP ) के राज्य अध्यक्ष चंद्रशेखर कर ( Chandrasekhar Kar ) से न्यू कैपिटल कॉम्प्लेक्स थाने ( New Capital Complex police station ) में घंटों पूछताछ की गई. दरअसल, त्रिपुरा पुलिस ने उन्हें एक मुस्लिम लड़की के अपहरण मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा था. यह अपहरण सिपाहीजला जिले ( Sepahijala district ) के बिशालगढ़ इलाके ( Bishalgarh Area ) में हुआ था.

बता दें, इस घटना से हिंदू संगठन में काफी आक्रोश है, क्योंकि VHP के प्रांत संगठनात्मक सचिव ( Prant Organizational Secretary ) पूरन चंद्र मडंल ( Purna Chandra Mondol ) ने पुलिस की मनमानी कार्रवाई की निंदा की और प्रशासन से कहा कि वह VHP से जुड़े लोगों को परेशान करने से पहले दो बार सोचे.

"जब भी पुलिस कोई मदद मांगती है, हमारे लोग सहयोग करते हैं. इसलिए हमारे प्रदेश अध्यक्ष कानून-व्यवस्था पर भरोसा रखते हुए वहां गए लेकिन घंटों पुलिस थाने में डटे रहे. यह अस्वीकार्य है. हम इसकी निंदा करते हैं और मामले पर पुलिस और सरकार से स्पष्टीकरण मांगते हैं."

उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय की एक लड़की को कहीं से अगवा कर लिया गया तो पूरा पुलिस विभाग VHP नेताओं के पीछे दौड़ रहा है. लेकिन जब हमारी कई लड़कियां "लव जिहाद" में फंस जाती हैं तब पुलिस विभाग खामोश रहता है. लेकिन वहीं दूसरी ओर, हमारे नेता को जबकि अपहरण के बारे में कुछ नहीं पता फिर भी उन्हें समन भेज थाने में घंटों तक बेइज्जत किया जा रहा हैं.

पढ़ें :'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, विहिप का प्रदर्शन

बता दें, SDPO के नेतृत्व में बिशालगढ़ से पुलिस की एक बड़ी टीम चंद्रशेखर कर से पूछताछ करने NCC थाने पहुंची. VHP अध्यक्ष "राष्ट्रीय कांथा" ( Rashtriya Kantha ) नामक एक स्थानीय दैनिक भी चलाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details