अगरतला: उनाकोटि जिले के कुमारघाट में ‘अल्टो रथ’ (भगवान जगन्नाथ के रथ की वापसी) जुलूस के दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से सात लोगों की मौत के मामले में त्रिपुरा के ऊर्जा मंत्री रतनलाल नाथ (Tripura Power Minister Ratan Lal Nath) ने गुरुवार को जांच का निर्देश दिया है. बता दें कि हादसे में तीन बच्चों और तीन महिलाओं सहित सात लोगों की बुधवार को मौत हो गई थी.
इसी क्रम में ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं. मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में राज्य सरकार मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी है. राज्य सरकार और राज्य विद्युत निगम लिमिटेड हर तरह से उनके साथ खड़े रहेंगे. हालांकि ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मैं कार्यालय के काम से राज्य से बाहर हूं और आज कुमारघाट आने में असमर्थ हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में कुमारघाट के स्थानीय विधायक भगवान चंद्र दास और टीएसईसीएल के डीजीएम से बात की है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने टीएसईसीएल के उप महाप्रबंधक को जांच करने और जल्द से जल्द राज्य सरकार को एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है कि घटना कैसे हुई.