अगरतला:त्रिपुरा में पुलिस ने धलाई जिले में अंबासा क्षेत्र से तीन किलो से अधिक हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद की हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ₹13.8 करोड़ आंकी गई है. एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि दोनों आरोपियों की पहचान महाबुल आलम और पिकलू भौमिक के रूप में की गई है. हेरोइन कथित तौर पर आरोपियों के वाहन के अंदर कपड़े के थैले में छिपाई गई थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन संजीवनी के तहत पुलिस ने एक महिंद्रा थार (TR01 BU 0234) को अंबासा पीएस ने नाका प्वाइंट पर रोका. वाहन की तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर एक कपड़े के थैले में छिपाकर रखे गए हेरोइन की 300 पैकेट मिले, जिनका वजन 3.415 किलोग्राम था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 13.8 करोड़ है. यह त्रिपुरा में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है. इस दौरान पुलिस ने कार सवार दो लोगों को महाबुल आलम और पिकलू भौमिक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने पुलिस की इस कामयाबी की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां त्रिपुरा को ड्रग्स मुक्त बनाने के लक्ष्य की दिशा में लगातार काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि धलाई जिला पुलिस ने मादक द्रव्य विरोधी अभियान के दौरान एक वाहन से लगभग 14 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त कीं और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया.