अगरतला : त्रिपुरा पुलिस ने सोमवार को 1.3 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. माना जा रहा है कि इनकी कीमत करोड़ों रुपये होगी. इस मामले में उत्तर त्रिपुरा जिले के चुराइबरी में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी पुलिस ने एक बयान जारी कर दी है. पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने 10 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है. उत्तरी जिले की पुलिस अधीक्षक ने खुफिया जानकारी के आधार पर सावधानी से ऑपरेशन को अंजान दिया. इस ऑपरेशन में तीन तस्करों को भी पकड़ा गया है.
ऑपरेशन सोमवार सुबह चूराइबरी पुलिस स्टेशन के नाका प्वाइंट में हुआ. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपी असम के रहने वाले हैं. जिनकी ड्रग्स की तस्करी के अन्य मामलों में भी तलाश हो रही थी. जिला पुलिस अधीक्षक भानुपद चक्रवर्ती के अनुसार, यह ऑपरेशन मादक पदार्थों की तस्करी की गतिविधियों के बारे में टिप मिलने के बाद सावधानीपूर्वक तरीके से अंजाम दिया गया और शत प्रतिशत सफल रहा.
उन्होंने ऑपरेशन के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार की सुबह, लाइसेंस प्लेट नंबर MN 01 AK 3139 वाला एक वाहन, चुराइबरी वॉच पोस्ट के नाका प्वाइंट में पुलिस की जांच के दौरान पकड़ा गया. वाहन के ऊपर गुप्त रूप से बनाये गये एक बक्से में छिपा कर रखा गया हेरोइन बरामद किया गया. बक्से में कुल 1 किलोग्राम और 300 ग्राम हेरोइन था.