अगरतला : त्रिपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कफ सिरप के अडल्टरेशन यूनिट का भंडाफोड़ किया. ये मिलावटी यूनिट पश्चिमी त्रिपुरा जिले के मोहनपुर उपखंड के तहत बमुतिया में काम कर रही थी. घटनास्थल से पुलिस ने मिलावटी कफ सिरप के 560 बोतल समेत भारी संख्या में खाली बोतल और कुछ अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं.
इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसे सोमवार को अदालत में पेश कर उसे रिमांड पर ले जाने के लिए त्रिपुरा पुलिस अर्जी देगी.
एसडीपीओ कमल विकाश मजुमदार ने बताया कि प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसेडाइल का बांग्लादेश में एक बड़ा मार्केट है. मिलावटी कफ सिरप को नशे के तौर पर भारी मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है. भारतीय तस्कर इस मिलावटी कफ सिरप के एक बोतल को 500 रुपये में बेचते हैं.