अगरतला :त्रिपुरा में इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (Indigenous People's Front of Tripura- IPFT) के सिमना सीट से विधायक वृषकेतु देबवर्मा (MLA Vrishketu Debvarma) ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष रेबती मोहन दास (Assembly Speaker Rebati Mohan Das) को अपना इस्तीफा सौंप दिया. दास ने IPFT विधायक का त्यागपत्र प्राप्त होने की पुष्टि की है.
देबवर्मा ने अपने त्यागपत्र में कहा कि कुछ निजी कारणों के चलते मैं विधायक के पद से इस्तीफा दे रहा हूं.