दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाल-बाल बचे त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब, हरियाणा के पानीपत में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार - Biplab Dev news in hindi

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद बिप्लब देब पानीपत नेशनल हाईवे-44 पर सड़क हादसे में बाल-बाल बचे. बिपलब देब के साथ बैठे त्रिपुरा पुलिस के एक इंस्पेक्टर को हादसे में घायल हो गए. मामले की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस के हाथ पांव फूल गए. पढ़ें पूरी खबर...

Tripura former CM car accident in panipat
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद बिप्लब देब की दुर्घटनाग्रस्त कार.

By

Published : Feb 20, 2023, 8:00 PM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में त्रिपुरा के पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद और हरियाणा बीजेपी के प्रभारी बिप्लब देव की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. गनीमत यह रही कि हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देव बाल-बाल बच गए. लेकिन, हादसे में त्रिपुरा पुलिस के इंस्पेक्टर को चोटें लगी हैं. जिसके बाद इंस्पेक्टर को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची. स्थिति को संभालते हुए यातायात को सुचारू करवाया. यहां से सांसद बिप्लब देव दूसरी गाड़ी में बैठकर जिलाध्यक्ष अर्चना गुप्ता के आवास पर पहुंचे. ज्यादा जानकारी देते हुए सांसद बिप्लब देव ने बताया कि वे सोमवार को दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए चले थे. दोपहर करीब जब वे पानीपत की सीमा से गुजर रहे थे. उनकी गाड़ी के आगे पानीपत पुलिस की पायलट चल रही थी.

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद बिप्लब देब की दुर्घटनाग्रस्त कार.

नेशनल हाइवे-44 से निकलते वक्त अचानक पायलट के आगे एक टायर पंचर वाली गाड़ी खड़ी थी. इसी बीच अचानक पायलट से टायर पंचर गाड़ी के आगे से कट ले लिया. पायलट तो वहां से सुरक्षित निकल गई. इसके बाद पायलट जिप्सी के आगे निकलते ही उनकी गाड़ी के ड्राइवर को पता लगा कि आगे टायर पंक्चर गाड़ी खड़ी है. जिससे बचाने के लिए गाड़ी चालक ने काफी प्रयास किए, लेकिन फिर भी उनकी गाड़ी खड़ी कार से टकरा गई. हादसे में कार की ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे गनमैन को चोट लग गई. वह सुरक्षित हैं. बिप्लब देब जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता के घर थोड़ी देर रुके और उसके बाद दूसरी गाड़ी से चंडीगढ़ रवाना हो गए.

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद बिप्लब देब की दुर्घटनाग्रस्त कार.

ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारा छठी पातशाही में HSGMC व SGPC में हुआ टकराव, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details