अगरतला/ नई दिल्ली :त्रिपुरा विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले भाजपा ने शनिवार दोपहर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 48 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. भाजपा कुल मिलाकर अब तक त्रिपुरा विधान सभा चुनाव के लिए 54 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट में सिम्ना से बिनोद देबबर्मा, मंदाईबाजार से तरित देबबर्मा, सूर्यमणीनगर से राम प्रसाद पॉल, कृष्णपुर से बिकाश देबबर्मा, कारबुक से अशीम त्रिपुरा और करमछरा से ब्रजा लाल त्रिपुरा को चुनावी मैदान में उतारा है.
आपको बता दें कि, इससे पहले 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में भाजपा ने राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा को टाउन बोडोर्वाली सीट से और केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक को धनपुर विधान सभा सीट से उम्मीदवार बनाया था. 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में भाजपा ने एक मुस्लिम और 11 महिला उम्मीदवार को भी चुनावी मैदान में उतारा था.
पढ़ें : APHC office to be sealed by NIA : दिल्ली की एनआईए अदालत ने सुनाया फैसला, APHC कार्यालय को सील कर सकती है NIA
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: भाजपा 55 सीट पर, सहयोगी आईपीएफटी 5 सीट पर चुनाव लड़ेगी : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की त्रिपुरा इकाई ने 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पुराने सहयोगी इंडिजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के साथ सीट के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. भाजपा ने अपने सहयोगी को पांच सीट दी हैं, जो उसे 2018 के चुनाव मिली सीट से चार कम हैं. मुख्यमंत्री माणिक साहा ने गठबंधन की घोषणा करते हुए अगरतला में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा 55 सीट पर चुनाव लड़ेगी.
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद आईपीएफटी के वरिष्ठ नेता शुक्ला चरण नोआतिया ने कहा कि पार्टी भाजपा के साथ मिलकर पांच सीट पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष प्रेम कुमार रियांग ने सीट बंटवारे के फैसले को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री साहा बारडोवली (शहर) से चुनाव लड़ेंगे, जिस सीट पर उन्होंने पिछले साल हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी. इससे पहले दिन में नई दिल्ली में भाजपा ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक सहित 11 महिलाओं को मैदान में उतारा गया है.
पढ़ें : Police Rescues Norwegian Tourist : गुलमर्ग में स्कीइंग के दौरान लापता हुए नार्वे के पर्यटक को बचाया गया
इस सूची के कुछ घंटे बाद भाजपा ने छह और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जिसके साथ ही पार्टी ने 54 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सूची की घोषणा शनिवार को की गई, जबकि नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ दो दिन बचे हैं. भाजपा की सूची के अनुसार, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक को धनपुर सीट से मैदान में उतारा गया है. भाजपा नेताओं-अनिल बलूनी और संबित पात्रा ने शनिवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा की.
भौमिक केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं. वह त्रिपुरा से सांसद हैं. वर्ष 2018 के पिछले विधानसभा चुनाव में वामपंथ के गढ़ माने जाने वाले त्रिपुरा में भाजपा ने सरकार बनाई थी. उससे पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने त्रिपुरा में 25 साल तक शासन किया था. माकपा इस बार राज्य का चुनाव कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ रही है.
पढ़ें : Assam CM Gave Family Planning Tips : असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा बोले- लड़कियां 22 से 30 साल में मां बन जाये तो अच्छा