दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा: शिक्षा मंत्री ने पूर्व सीएम बिप्लव देव की विवेकानंद से तुलना की, विवादों में घिरे - former Chief Minister Biplab Dev compared to Vivekananda

त्रिपुरा के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव की स्वामी विवेकानंद से तुलना कर विवादों में घिर गये हैं. नाथ ने शुक्रवार को धलाई जिले के कमालपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जिनके हाथों में राज्य की कमान थी उन्होंने हमें सपना नहीं देखने दिया.

त्रिपुरा के शिक्षा मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लव देव की विवेकानंद से तुलना की
त्रिपुरा के शिक्षा मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लव देव की विवेकानंद से तुलना की

By

Published : May 22, 2022, 7:55 AM IST

अगरतला: त्रिपुरा के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव की स्वामी विवेकानंद से तुलना कर विवादों में घिर गये हैं. नाथ ने शुक्रवार को धलाई जिले के कमालपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जिनके हाथों में राज्य की कमान थी उन्होंने हमें सपना नहीं देखने दिया. जिस एक मात्र व्यक्ति ने हमें सपना देखने की सीख दी, वह बिप्लव कुमार देव हैं. उन्होंने अपने ढेर सारे सपने पूरे किये. उन्होंने कहा कि हमारे देश एवं दुनिया में कभी कभी नेताजी सुभाष चंद्र बोस, कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर, महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद और आइंस्टीन जैसे महान लोगों का जन्म हुआ. हर जगह हर (महान) व्यक्ति का जन्म नहीं होता है.

पढ़ें: कलकत्ता हाई कोर्ट ने त्रिपुरा हाउस संबंधी सीबीआई जांच पर लगाई रोक

मंत्री ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि बिप्लव देव जैसे शख्स का हमारे राज्य में जन्म हुआ. जिस तरह स्वामीजी ने हमें सपने देखने एवं उन्हें पूरा करने की सीख दी, उसी तरह बिप्लव ने भी कई कदम उठाकर एवं उन्हें लागू कर ऐसा किया. इस पर तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुबाल भौमिक ने पीटीआई-भाषा से कहा कि जिन्हें देश की संस्कृति, परंपरा, रीति-नीति के बारे में अल्प ज्ञान है, वे राज्य चला रहे हैं. जिस तरह नाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लव देव की देश के महान सपूतों से तुलना की है, वह उनके प्रति असम्मान दिखाने जैसा है. शिक्षा मंत्री के बयान पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने शनिवार को कहा कि मैंने वीडियो फुटेज नहीं देखा है. बहरहाल, यह उनकी निजी टिप्पणी है, जिसपर पार्टी को कुछ नहीं कहना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details