दिल्ली

delhi

त्रिपुरा सीएम ने अगरतला से बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय उड़ान की मांग की

By

Published : Nov 11, 2021, 1:49 PM IST

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के बीच बुधवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक हुई. सचिवालय में हुई इस बैठक में राज्य में विमानन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

त्रिपुरा सीएम
त्रिपुरा सीएम

अगरतला : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से अगरतला और बांग्लादेश के बीच एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की मांग की है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के बीच बुधवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक हुई. सचिवालय में हुई इस बैठक में राज्य में विमानन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

पढ़ें :त्रिपुरा में चुनावी हिंसा को बढ़ा रही भाजपा : माकपा

वर्चुअल बैठक में राज्य के मुख्य सचिव कुमार आलोक और परिवहन विभाग के मुख्य सचिव श्रीराम तरुणिकान्त भी शामिल हुए.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री देब ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को राज्य में उड्डयन से जुड़े कई मुद्दों पर जानकारी दी. चर्चा में त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के कैलाशहर हवाईअड्डे पर हवाई परिवहन शुरू करने का मुद्दा विशेष रूप से प्रमुख था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details