अगरतला : देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और इसकी चपेट में कई सफेदपोश भी आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
सीएम बिप्लब कुमार देब ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. डॉक्टरों की सलाह पर मैं होम क्वारनटीन हो गया हूं. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि कृपया सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और सुरक्षित रहें.
बता दें, दिसंबर से फरवरी के बीच त्रिपुरा में कोविड मामलों में कमी आई थी, लेकिन इस साल मध्य मार्च के बाद से मामले बढ़ने लगे. पिछले साल से त्रिपुरा में कोविड के चलते 388 लोगों की मौत हुई है.