दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा के CM बिप्लब देब कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी - त्रिपुरा में कोविड मामलों

दिसंबर से फरवरी के बीच त्रिपुरा में कोविड मामलों में कमी आई थी, हालांकि, इस साल मध्य मार्च के बाद से मामले बढ़ने लगे. पिछले साल से त्रिपुरा में कोविड के चलते 388 लोगों की मौत हुई है.

Tripura CM tests Covid positive
त्रिपुरा के CM बिप्लब देब कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 7, 2021, 1:43 PM IST

अगरतला : देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और इसकी चपेट में कई सफेदपोश भी आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

सीएम बिप्लब कुमार देब ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. डॉक्टरों की सलाह पर मैं होम क्वारनटीन हो गया हूं. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि कृपया सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और सुरक्षित रहें.

बता दें, दिसंबर से फरवरी के बीच त्रिपुरा में कोविड मामलों में कमी आई थी, लेकिन इस साल मध्य मार्च के बाद से मामले बढ़ने लगे. पिछले साल से त्रिपुरा में कोविड के चलते 388 लोगों की मौत हुई है.

पढ़ें:कोरोना का कहर- देश के इन राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमण

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,15,736 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,28,01,785 हुई. 630 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,66,177 हो गई है.

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,43,473 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,17,92,135 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details