दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने विपक्षहीन सरकार के लिए मिशन 2023 की घोषणा की

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने आगामी विधानसभा चुनाव में भारी जीत को लेकर रोडमैप की घोषणा की.

By

Published : Nov 2, 2022, 1:38 PM IST

tripura-cm-announces-mission-2023-for-opposition-less-government
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने विपक्षहीन सरकार के लिए मिशन 2023 की घोषणा की

अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने 'मिशन 2023' की घोषणा करते हुए अगले साल फरवरी के अंत तक होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 60 सीटों पर जीत हासिल करने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री आज धलाई जिले के अंतर्गत आने वाले चमानू विधानसभा क्षेत्र में सत्तारूढ़ भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा' को संबोधित कर रहे थे.

चुनाव प्रचार की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ साहा ने दावा किया है कि सरकार ने बहुत सारे काम किए हैं जिनका उद्घाटन करने में दो साल से ज्यादा का समय लगेगा. उन्होंने कहा, 'बहुत कम समय में हमने कई विकास कार्य किए हैं, लेकिन उद्घाटन के लिए समय नहीं है. 2018 से पहले वाम मोर्चे की सरकार थी और हमने देखा कि किस तरह से उस दौरान आतंकवाद का माहौल बनाया गया था.

ये भी पढ़ें- मोरबी पुल हादसा : गुजरात में आज राज्यव्यापी शोक

उन्होंने तत्कालीन वाम मोर्चा सरकार को यह कहते हुए दोषी ठहराया कि उनकी अवधि के दौरान भाई-भतीजावाद काफी प्रचलित था. वाम मोर्चे की सरकार के दौरान सरकारी नौकरियों, अधिकारियों के स्थानांतरण आदि में भाई-भतीजावाद था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details