अगरतला :माकपा त्रिपुरा में हाल के निकाय चुनावों (tripura civic polls) के फैसले को स्वीकार नहीं करती. पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य माणिक सरकार (former Chief Minister Manik Sarkar) ने कहा कि 20 शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव 'धोखाधड़ी' से कराए गए थे, इसलिए चुनाव के परिणाम 'निष्पक्ष' नहीं हैं. सरकार ने कहा कि सत्ताधारी भाजपा ने प्रशासन के साथ मिलकर 25 नवंबर को होने वाले निकाय चुनावों को 'तमाशा' बना दिया.
तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर सरकार ने मीडिया से कहा, 'चूंकि चुनावों में पूरी तरह से हेराफेरी की गई थी, इसलिए इसका कोई महत्व नहीं है कि कौन पहले, दूसरे या तीसरे स्थान पर रहा.' उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं और गुंडों द्वारा चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं और उम्मीदवारों सहित कार्यकर्ताओं के अभूतपूर्व आतंक के कारण स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने के लिए माहौल बिल्कुल भी अनुकूल नहीं था.