अगरतला :त्रिपुरा में अगरतला सहित 14 नगर निकायों (Tripura civic election results) के लिए हुए चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नगर निकाय चुनाव में क्लीन स्वीप किया है. इन सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव हुए थे. 20 नगर निकायों में से, 14 में चुनाव कराए गए थे. 6 निकायों में भाजपा निर्विरोध जीती है. गत 25 नवंबर को मतदान हुआ था और आज मतगणना हुई. भाजपा ने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और वाम दलों को पछाड़ते हुए अगरतला नगर निगम और 13 अन्य निकायों में शानदार प्रदर्शन किया. इन निकायों में भाजपा के पास अब 334 सीटों में से 329 सीटें हैं. पूर्वोत्तर राज्य में 2018 में सत्ता में आने के बाद पहला निकाय चुनाव लड़ रही भाजपा को इन चुनावों में विपक्ष से एक कमजोर चुनौती मिली.
अगरतला नगर निगम की सभी 51 सीटों पर भी बीजेपी ने जीत हासिल की है. अभी तब अगरतला नगर निगम पर माकपा का कब्जा था. विपक्षी सीपीआईएम ने दो वार्डों में जीत हासिल की है. अंबासा नगर परिषद के वार्ड नंबर 15 और पानीसागर नगर निगम के वार्ड नंबर 2 में सीपीआईएम उम्मीदवार को जीत हासिल हुई है.
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि भाजपा ने 15 सदस्यीय खोवाई नगर परिषद, 17 सदस्यीय बेलोनिया नगर परिषद, 15 सदस्यीय कुमारघाट नगर परिषद और नौ सदस्यीय सबरूम नगर पंचायत के सभी वार्ड में जीत हासिल की.
अधिकारियों ने बताया कि पार्टी ने 25 वार्ड वाले धर्मनगर नगर परिषद, 15 सदस्यीय तेलियामुरा नगर परिषद और 13 सदस्यीय अमरपुर नगर पंचायत में विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया.
भाजपा ने सोनामूरा नगर पंचायत और मेलाघर नगर पंचायत की सभी 13-13 सीटों पर जीत हासिल कर ली. उसने 11 सदस्यीय जिरानिया नगर पंचायत में भी विजय प्राप्त की.
तृणमूल कांग्रेस को केवल एक वार्ड- अंबासा नगर निगम के वार्ड नंबर 13 में जीत हासिल हुई है. एक वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी जीता है.
पीएम मोदी की प्रतिक्रिया
भाजपा की जीत पर पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं और सीएम बिप्लब देब को बधाई दी. उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वे सुशासन की राजनीति को तरजीह देते हैं. मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'ये आशीर्वाद हमें त्रिपुरा में प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण के लिए काम करने की और अधिक ताकत देते हैं.'
उन्होंने कहा, 'मैं त्रिपुरा के भाजपा कार्यकर्ताओं की सराहना करूंगा, जिन्होंने जमीनी स्तर पर अथक परिश्रम किया और लोगों की सेवा की. बिप्लब देब के नेतृत्व में राज्य सरकार कई पहल में सबसे आगे रही है, जिसे लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया है.'
भाजपा प्रमुख ने कहा- त्रिपुरा में लोकतंत्र की जीत
नड्डा ने कहा, 'मैं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब, राज्य भाजपा अध्यक्ष और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देता हूं. यह लोकतंत्र की जीत है.' उन्होंने दावा किया कि लोगों ने विभाजनकारी ताकतों और हिंसा में रुचि रखने वालों को खारिज कर दिया है.