अगरतला :केंद्र सरकार ने त्रिपुरा के लिए 234 नए आंगनबाड़ी केंद्रों को मंजूरी दी है. इनमें से ब्रू पुनर्वास क्षेत्र में 20 आंगनबाडी केंद्र खोले जाएंगे. भाजपा का आईपीएफटी गठबंधन उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने और उनके बच्चों के भविष्य के निर्माण की जिम्मेदारी भी लेगा.
आज मंत्रिपरिषद में विस्तृत चर्चा के बाद ब्रू पुनर्वास क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का निर्णय लिया है. त्रिपुरा में वर्तमान में 9911 आंगनबाड़ी केंद्र तथा 56 आईसीडीएस केंद्र है. वहीं, केंद्र सरकार ने 234 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की अनुमति दी है. सूत्रों ने दावा किया कि त्रिपुरा कैबिनेट ने नए आंगनबाड़ी केंद्रों के बीच 20 ब्रू पुनर्वास क्षेत्रों को खोलने की मंजूरी दी है. स्वाभाविक रूप से इससे रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं क्योंकि, यदि कोई नया आंगनबाड़ी केंद्र खोला जाता है, तो उसमें सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करनी पड़ती है.