अगरतला : त्रिपुरा केंद्र की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन के सिलसिले में पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ राज्य चुना गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने पुरस्कारों की घोषणा की और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को पत्र लिखकर यह जानकारी दी गई है.
केंद्रीय योजनाओं को लागू करने में पूर्वोत्तर का सिरमौर बना त्रिपुरा
केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में त्रिपुरा ने पूर्वाेत्तर के सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. केंद्र की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन के सिलसिले में पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में त्रिपुरा को सर्वश्रेष्ठ राज्य चुना गया है.
इस राज्य के लिए और उत्साह बढ़ाने वाली बात यह है कि अगरतला नगर निगम 'सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला नगर निगम' चुना गया है तथा दक्षिण त्रिपुरा की बेलोनिया निगम परिषद को इस योजना के तहत 'सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली निगम परिषद' का खिताब मिला है. अधिकारियों ने बताया कि एक जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से त्रिपुरा को ये पुरस्कार प्रदान करेंगे. मोदी इस मौके पर देब के साथ मिलकर लाइट हाउस परियोजा की आधारशिला भी रखेंगे जिसके तहत रेडी टू स्टे 1000 फ्लैट शामिल हैं.