अगरतला (त्रिपुरा):त्रिपुरा में स्वतंत्र और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के प्रयास के तहत बांग्लादेश से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा और अंतरराज्यीय सीमाओं को सोमवार से सील किया जाएगा. यह जानकारी त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी गीते किरण कुमार दिनकरराव ने दी है.
आपको बता दें कि 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए 16 फरवरी को चुनाव होगा. त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी गीते किरण कुमार दिनकरराव ने कहा कि 'निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बांग्लादेश से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा और असम तथा मिजोरम से लगी अंतरराज्यीय सीमाओं को आज से सील किया जाएगा.'
सीमा सुरक्षा बल को दी गई जिम्मेदारी: भारत-बांग्लादेश सीमा को सील करने की जिम्मेदारी सीमा सुरक्षा बल को दी गई है. दिनकरराव ने कहा कि सोमवार को चुनाव से 72 घंटे पहले आयोग होटल, छात्रावासों और मैरिज हॉल में जांच पड़ताल शुरू करेगा.