दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Tripura Assembly Election: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर हो रहा मंथन - 60 विधानसभा सीटों के लिए मतदान

त्रिपुरा राज्य में आगामी 16 फरवरी को 60 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होने वाले हैं. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं और इसी के चलते राजधानी दिल्ली में पार्टी के मुख्यालय में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई.

BJP's Central Election Committee meeting
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

By

Published : Jan 27, 2023, 5:56 PM IST

नई दिल्ली: आगामी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक यहां नई दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में आरंभ हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस बैठक में मौजूद रहे. उनके अलावा भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी की सीईसी के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

बैठक में भारतीय जनता पार्टी की त्रिपुरा इकाई के कोर समूह के सदस्य भी शामिल हुए. इससे पहले, गुरुवार को उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए नड्डा, शाह, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, भाजपा के प्रदेश प्रभारी महेश शर्मा और राज्यसभा सदस्य बिप्लब देब सहित अन्य नेताओं ने देर रात तक एक बैठक की थी. पार्टी मुख्यालय में आज चल रही बैठक के बाद त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा सकती है.

त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को मतदान होना है. नामांकन भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है. मतों की गिनती दो मार्च को होगी. भाजपा ने 2018 में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के 20 साल के शासन को समाप्त करते हुए त्रिपुरा में पहली बार अपनी सरकार बनाई थी. बता दें कि त्रिपुरा में बीजेपी की स्थिति काफी बेहतर है. यहां दो लोकसभा सीटें हैं और बीजेपी के पास दोनों है.

पढ़ें:Tripura Violence Issue: चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस, फर्जी समाचार नियमों के मसौदे को वापस लेने की मांग

वहीं, विधानसभा में भी बीजेपी के पास बहुमत है. विधानसभा में 60 में से 36 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. गौरतलब है कि चुनाव निर्वाचन आयोग ने कुछ समय पहले ही मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. त्रिपुरा में विधानसभा की 60 सीटों के लिए 16 फरवरी को मतदान डाले जाएंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details