अगरतला: त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के नजीते आ चुके हैं. भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार त्रिपुरा में भाजपा और गठबंधन ने 32 सीट जीत ली है. वहीं लेफ्ट ने 11 सीट जीती हैं. इसी प्रकार से कांग्रेस ने 3 सीट जीती हैं. जबकि इंडीजियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा ने एक सीट जीती है. टिपरा मोथा पार्टी 13 सीट जीतने में सफल रही है. त्रिपुरा में भाजपा कार्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगा कर जश्न मना रहे हैं. एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं. अगरतला में चुनाव के रूझान मिलते ही भाजपा कार्यालय में जश्न मनाने की तैयारी शुरू हो चुकी थी. त्रिपुरा में वाममोर्चा ने पहली बार कांग्रेस के साथ एलायंस किया है.
त्रिपुरा के सीएम और टाउन बारडोवली से बीजेपी उम्मीदवार माणिक साहा अगरतला में पार्टी कार्यालय पहुंचे. सीएम साहा खुद अपनी सीट से जीते हैं. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बीजेपी की जीत पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि बीजेपी एक बार फिर बहुमत से सरकार बनाएगी. नतीजे बता रहे हैं कि हम सरकार बना रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है.
माणिक साहा ने कहा कि भाजपा की विशाल जीत हुई है, मैं इसके लिए त्रिपुरावासी को शुभकामनाएं देता हूं. आज शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हुई. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने चुनाव की रणनीति तैयारी की और आज हमें जीत हासिल हुई है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री को भी धन्यवाद करता हूं.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि पूर्वोत्तर राज्यों में बीजेपी जिस तरह जीत हासिल कर रही है, उसका मतलब साफ है कि पीएम मोदी द्वारा किया गया विकास जनता तक पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि अगर हम चुनाव जीत रहे हैं, तो इसका मतलब है कि हम लोगों का विश्वास जीत रहे हैं.
त्रिपुरा और मेघालय चुनाव के शुरुआती रुझानों पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं.