दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Tripura Polls 2023 : त्रिपुरा में भाजपा की लगातार दूसरी बार जीत, लेफ्ट-कांग्रेस का फॉर्मूला नहीं आया काम - त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 रिजल्ट

भारतीय जनता पार्टी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है. पार्टी को 32 सीटें मिली हैं. टिपरा को 13 सीटें मिली हैं. लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन को 14 सीटें मिली हैं. एक सीट आईपीएफटी को हासिल हुई है.

Tripura Election 2023
Tripura Election 2023

By

Published : Mar 2, 2023, 9:39 AM IST

Updated : Mar 2, 2023, 7:49 PM IST

अगरतला: त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के नजीते आ चुके हैं. भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार त्रिपुरा में भाजपा और गठबंधन ने 32 सीट जीत ली है. वहीं लेफ्ट ने 11 सीट जीती हैं. इसी प्रकार से कांग्रेस ने 3 सीट जीती हैं. जबकि इंडीजियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा ने एक सीट जीती है. टिपरा मोथा पार्टी 13 सीट जीतने में सफल रही है. त्रिपुरा में भाजपा कार्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगा कर जश्न मना रहे हैं. एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं. अगरतला में चुनाव के रूझान मिलते ही भाजपा कार्यालय में जश्न मनाने की तैयारी शुरू हो चुकी थी. त्रिपुरा में वाममोर्चा ने पहली बार कांग्रेस के साथ एलायंस किया है.

चुनाव आयोग के आंकड़े

त्रिपुरा के सीएम और टाउन बारडोवली से बीजेपी उम्मीदवार माणिक साहा अगरतला में पार्टी कार्यालय पहुंचे. सीएम साहा खुद अपनी सीट से जीते हैं. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बीजेपी की जीत पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि बीजेपी एक बार फिर बहुमत से सरकार बनाएगी. नतीजे बता रहे हैं कि हम सरकार बना रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है.

माणिक साहा ने कहा कि भाजपा की विशाल जीत हुई है, मैं इसके लिए त्रिपुरावासी को शुभकामनाएं देता हूं. आज शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हुई. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने चुनाव की रणनीति तैयारी की और आज हमें जीत हासिल हुई है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री को भी धन्यवाद करता हूं.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि पूर्वोत्तर राज्यों में बीजेपी जिस तरह जीत हासिल कर रही है, उसका मतलब साफ है कि पीएम मोदी द्वारा किया गया विकास जनता तक पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि अगर हम चुनाव जीत रहे हैं, तो इसका मतलब है कि हम लोगों का विश्वास जीत रहे हैं.

त्रिपुरा और मेघालय चुनाव के शुरुआती रुझानों पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं.

त्रिपुरा में भाजपा गठबंधन ने बहुमत के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. टिपरा मोथा ने पहली बार मैदान में कूदकर ट्राइबल सीटों पर बीजेपी को काफी नुकसान पहुंचाया. कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. हालांकि, बीजेपी ने सत्ता में बने रहने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह ने भी कई रैलियों को संबोधित किया.

कांग्रेस और लेफ्ट फ्रंट ने साथ मिलकर बीजेपी को हराने का प्रयास किया है लेकिन वो प्रयास नाकाफी साबित होते दिखाई दे रहे हैं. त्रिपुरा के शाही वंशज प्रद्योत देबबर्मा की नई पार्टी तिपरा मोथा पहली बार मैदान में उतर कर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

त्रिपुरा के राजनीतिक समीकरण: साल 2018 में बीजेपी ने दो दशकों तक कब्जा जमाने वाले वाम दलों के किले को ध्वस्त कर दिया था. आईपीएफटी और बीजेपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसमें आईपीएफटी को 8 और बीजेपी को 36 सीटें मिली थी. 60 विधानसभा सीटों वाले त्रिपुरा में बीजेपी के गठबंधन ने 44 सीटों पर कब्जा जमाया था. तो वहीं, लेफ्ट पार्टियां 16 सीटों पर सिमट गई थीं. 2018 में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी.

ये भी पढ़ें-Tripura Nagaland Meghalaya Assembly Election 2023 : मेघालय में TMC किंगमेकर, त्रिपुरा में त्रिशंकु विधानसभा, नागालैंड में एकतरफा BJP गठबंधन के रुझान

त्रिपुरा में बीजेपी ने 2018 में पहली बार सरकार बनाई तो बिप्लब देब को मुख्यमंत्री बनाया. हालांकि, साल 2022 में बीजेपी ने बिप्लब देब को हटाकर सत्ता की कमान माणिक साहा को सौंपी दी. इस बार बीजेपी मुख्यमंत्री माणिक साहा की अगुआई में चुनाव लड़ा. लेफ्ट और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा. तो वहीं, टिपरा मोथा और टीएमसी ने साथ चुनाव लड़ा. पूर्वोत्तर की सियासत राष्ट्रीय राजनीति से काफी अलग है. त्रिपुरा की सियासत आदिवासी समुदाय के इर्द-गिर्द सिमटी हुई है.

Last Updated : Mar 2, 2023, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details