दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना महामारी : त्रिपुरा में कल से संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा - कोरोना महामारी

त्रिपुरा सरकार ने कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए 27 मई से राज्य में टोटल लॉकडाउन की घोषणा की है, जो पांच जून तक जारी रहेगा.

कोरोना महामारी
कोरोना महामारी

By

Published : May 26, 2021, 3:06 PM IST

अगरतला : कोरोना महामारी के मद्देनजर त्रिपुरा सरकार ने 27 मई से राज्य में कर्फ्यू की घोषणा की है, जो पांच जून तक जारी रहेगा. राज्य कैबिनेट ने कर्फ्यू लागू करने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है.

बता दें कि इससे पहले सरकार ने सिर्फ राज्य के शहरी क्षेत्रों में ही कर्फ्यू लगाया था, जिसे अब राज्य में लागू किया जाएगा. त्रिपुरा सरकार ने 17 मई को कोरोना महामारी को देखते हुए प्रतिबंधों की घोषणा की थी, जिसकी समयसीमा 26 मई को समाप्त हो रही है.

त्रिपुरा में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा

अब राज्य सरकार ने 27 मई से 06 जून तक टोटल लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दौरान सख्त प्रतिबंध लागू होंगे. कर्फ्यू के दौरान सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति होगी.

राज्य के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने कहा कि राज्य कैबिनेट ने त्रिपुरा में कोविड स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू को बढ़ाने का फैसला किया है, जो कई अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details