रुद्रपुर :उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में दूल्हे को दहेज में एसी कार और बुलेट नहीं मिली तो निकाह के 12 घंटे के बाद दुल्हन को तीन तलाक दे दिया. इतना ही नहीं, जब इस बारे में पीड़िता के परिजनों ने ससुरालियों को फोन पर समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने गाली-गलौज भी की. इस घटना के बाद पीड़िता ने किच्छा कोतवाली में पति सहित ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता निमरा खान ने बताया कि उसका निकाह उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद निवासी शावेज खान से 28 नवंबर को हुआ था. निकाह के बाद जब वह शाम को ससुराल पहुंची तो सास नाजमा, जेठानी शाइस्ता, ननद सना, नाजिश, नंदोई नदीम, जेठ शब्लू और ससुर जरीन खान ने उसे ले जाकर फर्श पर बैठा दिया और उसे दहेज को लेकर ताने मारने लगे.