दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दहेज में बुलेट नहीं मिली तो निकाह के 12 घंटे बाद दुल्हन को दिया तीन तलाक - triple talaaq in 12 hours for bullet

दूल्हे को दहेज में कार और बुलेट नहीं मिली तो निकाह के बाद 12 घंटे के बाद दुल्हन को तीन तलाक दे दिया. यह मामला उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले का है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दूल्हे और ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

triple talaq (file photo)
तीन तलाक (फोइल फोटो)

By

Published : Dec 3, 2021, 7:12 AM IST

Updated : Dec 3, 2021, 5:27 PM IST

रुद्रपुर :उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में दूल्हे को दहेज में एसी कार और बुलेट नहीं मिली तो निकाह के 12 घंटे के बाद दुल्हन को तीन तलाक दे दिया. इतना ही नहीं, जब इस बारे में पीड़िता के परिजनों ने ससुरालियों को फोन पर समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने गाली-गलौज भी की. इस घटना के बाद पीड़िता ने किच्छा कोतवाली में पति सहित ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता निमरा खान ने बताया कि उसका निकाह उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद निवासी शावेज खान से 28 नवंबर को हुआ था. निकाह के बाद जब वह शाम को ससुराल पहुंची तो सास नाजमा, जेठानी शाइस्ता, ननद सना, नाजिश, नंदोई नदीम, जेठ शब्लू और ससुर जरीन खान ने उसे ले जाकर फर्श पर बैठा दिया और उसे दहेज को लेकर ताने मारने लगे.

पढ़ें :Uttarakhand ADR Report : 46 MLA करोड़पति, बीजेपी के सतपाल महाराज टॉप पर

आरोप है कि दहेज में कार, एसी और बुलेट बाइक के बदले परिजनों से ढाई लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे. निमरा ने ससुरालियों से कहा कि उसके पिता ये सब देने की स्थिति में नहीं है. इसके बाद ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की. सुबह जब निमरा खान के दोनों भाई उसके ससुराल पहुंचे तो पति शावेज ने उनके सामने ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया.

इसके बाद दोनों भाई अपनी बहन को लेकर घर किच्छा आ गए. यहां से परिजनों ने निमरा खान के ससुरालियों को फोन किया तो उन्होंने उनकी साथ गाली-गलौज की. इसके बाद पीड़िता ने किच्छा कोतवाली में पति और ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी.

Last Updated : Dec 3, 2021, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details