दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Triple Murder in Ludhiana: लुधियाना के सलेम टाबरी में ट्रिपल मर्डर, घर से पति-पत्नी और मां की लाश बरामद - Triple murder in Salem Tabri Ludhiana

लुधियाना के सलेम टाबरी के घर में एक ही परिवार के तीन लोगों की लाशें मिली हैं. इन लोगों के हत्या की आशंका जताई जा रही है. पिछले दो दिनों से नहीं खोला था दरवाजा, आज जब दरवाज़ा खोला गया तो तीनों सदस्य मृत पाए गए.

triple murder in ludhiana
लुधियाना में ट्रिपल मर्डर

By

Published : Jul 7, 2023, 7:13 PM IST

लुधियाना: पंजाब में लुधियाना के सलेम टाबरी इलाके में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है, इसकी जानकारी रिश्तेदारों और परिजनों को आज सुबह तब हुई जब घर का दरवाजा खुला क्योंकि घर में केवल तीन बुजुर्ग ही रहते थे. पति का नाम चमन लाल, उम्र 72 साल, जबकि पत्नी का नाम सुरिंदर कौर, उम्र करीब 70 साल, जबकि उनकी मां बचन कौर की उम्र 90 साल से ज्यादा बताई जा रही है. दरवाजा खोलने पर घर में तीनों बुजुर्ग मृत पाए गए.

मृतकों के परिजनों को आज सुबह ही सूचना मिली, जिसके बाद जब वे घर पहुंचे तो उन्होंने लाश देखी. मौके पर पहुंचे संयुक्त पुलिस आयुक्त सोमीन मिश्रा ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. तीनों ही वरिष्ठ नागरिक थे. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे. मामले की गहनता से जांच की जा रही है और फौरेंसिक की टीमों को भी मौके पर बुलाया गया है.

परिजनों के मुताबिक घर में सिर्फ तीन लोग रहते थे, उनके सभी बच्चे विदेश में रहते हैं. परिजनों ने कहा कि पुलिस हमें अंदर नहीं घुसने दे रही है, उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. रिश्तेदारों ने कहा कि यह डकैती जैसा नहीं लग रहा है और मामले की पूरी जांच होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि ये तीनों कल रात से घर से बाहर नहीं निकल रहे थे. दरवाजा अंदर से बंद था. उन्होंने बताया कि 2 दिन तक दरवाजा नहीं खुलने पर आज जब दरवाजा तोड़ा गया तो तीनों के शव बरामद हुए.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details