गया: बिहार के गया में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का (triple murder in gaya) मामला सामने आया है. तीन लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि घटना को घर के दामाद ने ही अंजाम दिया है. आरोपी ने परिवार के तीन अन्य लोगों पर भी हमला कर गंभीर कर दिया है. गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है. इस घटना में एक बच्चे की भी हत्या की गई है. रामपुर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 31 रामपुर भुंंईटोली की घटना है.
ये भी पढ़ेंः2 मासूमों का कत्ल.. नदी में फेंका शव, मां को दफनाया, लोगों ने मरा समझकर निकाला तो जिंदा निकली
घटना का कारण स्पष्ट नहींःगया में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की सूचना मिली है, लेकिन पुलिस अधिकारी अभी दो लोगों की मौत की पुष्टि कर रही है. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह दामाद अफीमची था. नशे में आपा खोने के बाद उसने इस तरह की जघन्य घटना को अंजाम दिया. नशे में आकर ही उसने ससुराल के पांच लोगों को निशाना बनाया. उसने अपनी पत्नी को भी मारने की कोशिश की.
क्या है मामलाः स्थानीय लोगों के अनुसार रामपुर भुंईटोली में स्वर्गीय मुन्ना मांझी का बहनोई रघु मांझी इस हत्याकांड का आरोपी है. उसका घर मानपुर पोखरा था, लेकिन वह रामपुर भुंंईटोली स्थित अपने ससुराल में रहता था. बीते रात को उसने अपने साला स्वर्गीय मुन्ना मांझी की पत्नी गीता देवी, गीता देवी की मां और गीता देवी के 3 पुत्र लकी कुमार, लेदा कुमार और चिंटू कुमार पर हमला कर दिया. रघु मांझी ने अपनी पत्नी गोरकी देवी को भी नहीं छोड़ा. उसने अपनी पत्नी गोरकी देवी पर भी हमला कर दिया.