सोनीपत में दो पक्षों की लड़ाई में ट्रिपल मर्डर सोनीपत:सोनीपत के गांव अगवानपुर में तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई. दो पक्षों में हुआ झगड़ा देखते ही देखते खूनी झड़प में बदल गया. एक पक्ष के दो युवकों ने विजयपाल नाम के शख्स को गोली से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या से गुस्साए विजयपाल के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गोली मारने वाले आरोपियों अभिषेक और अश्वनी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. तीन हत्या की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें-सोनीपत में चाकू गोदकर एक व्यक्ति की हत्या, सब्जी की रेहड़ी लगाता था मृतक, पुलिस जांच में जुटी
जानकारी के मुताबिक गांव अगवानपुर के रहने वाले राहुल और सोमदत्त का आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया. ग्रामीणों ने बीच बचाव करते हुए दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया. लेकिन राहुल और उसके दोस्त इस बात को लेकर खफा नजर आए और अश्वनी और अभिषेक समेत कई दोस्तों के साथ आनंद नाम के शख्स के घर पहुंच गए. वहां पर उन्होंने विजयपाल नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि जैसे ही विजयपाल के परिजनों और ग्रामीणों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो पूरा गांव वहां इकट्ठा हो गया. विजयपाल के परिजनों और गुस्साए ग्रामीणों ने गोली मारने वाले आरोपियों अभिषेक और अश्वनी को पकड़ लिया और लाठी-डंडों समेत पत्थर से मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया. हलांकि पुलिस ने घटना के समय दो हत्याओं की पुष्टि की है लेकिन बताया जा रहा है कि गोली मारने वाले दोनों आरोपियों की बाद में मौत हो गई. जैसे ही सोनीपत पुलिस को इस वारदात की सूचना मिली तो पुलिस के आला अधिकारी क्राइम ब्रांच की टीम समेत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
ये भी पढ़ें-सोनीपत में फायरिंग से दहशत, बाइक सवार युवकों पर चलाई गोली
वारदात के बाद सोनीपत, गन्नौर एसीपी गोरखपाल राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव अगवानपुर में दो पक्षों में झगड़ा हुआ है. जिसमें गोलियां, लाठी डंडे व पत्थर चले हैं. बताया जा रहा है कि विजयपाल को गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि गोली मारने वाले आरोपियों अभिषेक और अश्वनी को लाठी डंडे और पत्थर से पीटकर मार डाला गया. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया के जरिए विदेश से हरियाणा में अवैध हथियार भेज रहा लॉरेंस बिश्नोई गैंग, पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे