कोलकाता :राजधानी दिल्ली के राजपथ पर हाल ही में स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा (hologram statueof Netaji Subhash Chandra) अचानक गायब हो गई. अब तृणमूल कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है. इस तरह इस मुद्दे को राजनीतिक मोड़ दे दिया है.
तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के मुखपत्र में बंगाली में 'जागो बांग्ला' लेख लिखा गया है. इसमें लापता होलोग्राम प्रतिमा पर भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
राज्यसभा में पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भी इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने इस संबंध में ट्वीट भी किया है. हालांकि, केंद्र सरकार ने स्पष्टीकरण दिया है कि खराब मौसम की वजह से होलोग्राम प्रतिमा को फिलहाल के लिए हटा दिया गया है.
'नेताजी को अंधेरे में क्यों रखा गया'
टीएमसी सांसदों ने शुक्रवार शाम उस जगह पर प्रदर्शन भी किया. आरोप है कि भाजपा सरकार ने इसे असफल करने की कोशिश की. डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीटर पर एक तस्वीर जारी की है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के कुछ सांसदों के हाथों में तख्तियां हैं जिन पर 'डोंट ब्लैकआउट नेताजी' लिखा है. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा 'नेताजी को ब्लैकआउट न करें. वहां रोशनी होने दें, नेताजी को अंधेरे में क्यों रखा गया है?'