दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है TMC : फालेयरो - Former Congress MLA Luizinho Faleiro

तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के एक दिन बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक लुईजिन्हो फालेयरो ने कहा कि ममता बनर्जी नीत दल गोवा में अगले विधानसभा चुनाव में अपने दम पर सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

पूर्व विधायक लुईजिन्हो फालेयरो
पूर्व विधायक लुईजिन्हो फालेयरो

By

Published : Sep 30, 2021, 10:47 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 10:55 PM IST

पणजी :तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के एक दिन बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक लुईजिन्हो फालेयरो ने कहा कि ममता बनर्जी नीत दल गोवा में अगले विधानसभा चुनाव में अपने दम पर सभी 40 सीटों पर किस्मत आजमाएगी और किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगी.

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी पितृ पक्ष (श्राद्ध पक्ष) समाप्त होने के बाद राज्य का दौरा करेंगी. फालेयरो बुधवार को कोलकाता में नौ अन्य नेताओं के साथ तृणमूल कांग्रेस काी मीटिंग में शामिल हुए थे.

इसे भी पढ़ें-TMC गोवा में वही कर रही है, जो भाजपा ने बंगाल में किया था: कांग्रेस

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय, प्रसून बनर्जी और मनोज तिवारी की मौजूदगी में संवाददाताओं को संबोधित किया. एक सवाल के जवाब में फालेयरो ने कहा, पार्टी गोवा में अगले चुनाव के लिए नए चेहरों की तलाश कर रही है. जहां तक तृणमूल कांग्रेस की बात है तो हम 40 बेदाग नए चेहरों को लाना चाहेंगे.

फालेयरो ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी कभी गोवा में सरकार बनाना ही नहीं चाहती और इसलिए 2017 के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बाद उसने सरकार बनाने का दावा नहीं किया. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस गोवा में भाजपा सरकार के खिलाफ 'आरोप पत्र' जारी करेगी जिसमें उसके 'भ्रष्टाचार' को उजागर किया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 30, 2021, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details