दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा में शामिल होने के बाद टीएमसी नेता ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक - शुभेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी सरगर्मियां चरम पर हैं. टीएमसी नेताओं का भाजपा में शामिल होना आम बात हो गई है. टीएमसी छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले नेता अपनी गलतियों के लिए भाजपा समर्थकों के सामने कान पकड़कर माफी मांग रहे हैं.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल

By

Published : Mar 4, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 4:16 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में इन दिनों नेताओं द्वारा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) छोड़कर भाजपा में शामिल होना कोई नई बात नहीं है. लेकिन जो बात नई है कि हताश नेता भाजपा में शामिल होने के बाद सारे आरोप सत्तारूढ़ टीएमसी पर मढ़ देते हैं और खुद को साफ-सुथरा बताते हैं. साथ ही वह भाजपा समर्थकों और नेताओं के सामने अपनी गलतियों को लेकर माफी मांगते हैं. शुभेंदु अधिकारी समेत भाजपा में शामिल होने वाले सभी नेता कहते हैं, 'मैंने गलती की थी.'

भाजपा में शामिल होने के बाद टीएमसी नेता ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक

कुछ ऐसा ही नाटकीय दृश्य गुरुवार को पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के पिंगला में भाजपा की जनसभा में देखने को मिला. इस जनसभा में शुभेंदु अधिकारी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशांत पाल ने भाजपा का दामन थामा. इस दौरान उन्होंने भाजपा समर्थकों के सामने कान पकड़ कर उठक-बैठक लगाई और अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी.

बता दें कि सुशांत पाल वर्ष 1998 से टीएमसी से जुड़े हुए थे. वह तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन मित्रा के करीबी थे. साथ ही पाल टीएमसी नेता अजीत मौती और विश्वजीत मुखोपाध्याय के भी घनिष्ठ थे. दोनों पूर्वी मिदनापुर में शुभेंदु अधिकारी के कट्टर विरोधी प्रतिद्वंद्वी माने जाते थे.

पढ़ें- जेपी नड्डा के घर बंगाल बीजेपी के कोर ग्रुप की मीटिंग, अमित शाह भी मौजूद

पाल ने शुभेंदु अधिकारी की कई बैठकों में भी भाग लिया है और जिले में तृणमूल कांग्रेस की संगठनात्मक गतिविधियों में भी काफी सक्रिय थे. पाल ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि वह जिले में तृणमूल कांग्रेस का जनाधार पूरी तरह से खत्म करने की शपथ ले रहे हैं.

Last Updated : Mar 4, 2021, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details