कोलकाता : पश्चिम बंगाल में इन दिनों नेताओं द्वारा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) छोड़कर भाजपा में शामिल होना कोई नई बात नहीं है. लेकिन जो बात नई है कि हताश नेता भाजपा में शामिल होने के बाद सारे आरोप सत्तारूढ़ टीएमसी पर मढ़ देते हैं और खुद को साफ-सुथरा बताते हैं. साथ ही वह भाजपा समर्थकों और नेताओं के सामने अपनी गलतियों को लेकर माफी मांगते हैं. शुभेंदु अधिकारी समेत भाजपा में शामिल होने वाले सभी नेता कहते हैं, 'मैंने गलती की थी.'
कुछ ऐसा ही नाटकीय दृश्य गुरुवार को पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के पिंगला में भाजपा की जनसभा में देखने को मिला. इस जनसभा में शुभेंदु अधिकारी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशांत पाल ने भाजपा का दामन थामा. इस दौरान उन्होंने भाजपा समर्थकों के सामने कान पकड़ कर उठक-बैठक लगाई और अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी.