नई दिल्ली :तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के नंगल गांव में बलात्कार पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. इसमें सांसदडॉ काकोली घोष दस्तीदार (Dr Kakoli Ghosh Dastidar), राज्यसभा सांसद शांता छेत्री, राज्यसभा सांसद मौसम नूर (Mausam Noor) शामिल रहे.
दिल्ली के कैंट इलाके में नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या (rape and murder) का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप श्मशान घाट पर क्रियाकर्म करने वाले युवक पर लगा है. जिसने रेप के बाद परिजनों पर शव के अंतिम संस्कार का दबाव बनाया. आरोपी ने परिजनों को बताया कि बच्ची वाटर कूलर से पानी लेने आई थी. जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
बच्ची को अस्पताल न ले जाने की बात कहते हुए आरोपी ने परिजनों को भ्रमित कर दिया. आरोपी ने कहा कि अगर पुलिस आएगी तो बच्ची को अस्पताल ले जाएगी. जहां उसके सभी ऑर्गन चोरी हो जाएंगे. इसके बाद आरोपी के कहने पर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर भी दिया गया. लेकिन परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. डीसीपी साउथ वेस्ट इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को बीती रात 10:30 बजे के करीब मामले की जानकारी मिली थी. जब श्मशान घाट के बाहर ओल्ड नागल गांव के 200 से ज्यादा लोग घेराबंदी करके खड़े थे. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले का पता लगने के बाद फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया.
इसे भी पढ़ें :#JeeneDo : नांगल रेप मर्डर केस, विपक्ष के तेवर देख बीजेपी को निर्भया केस की याद आई होगी
परिजनों का आरोप है कि बिना उनकी सहमति के उनकी बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मामले में राहुल गांधी ने भी मृतका के परिजनाें से मुलाकात कर न्याय दिलाने का भराेसा दिला.