कोलकाता :तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को आम बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह शत-प्रतिशत 'दूरदर्शिता रहित' बजट है जिसकी थीम 'सेल इंडिया' (भारत को बेचना) है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 2021-22 के लिए आम बजट प्रस्तुत किया, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस की यह प्रतिक्रिया आई.
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि भारत का पहला कागज रहित बजट शत-प्रतिशत दूरदर्शिता रहित बजट भी है. इस फर्जी बजट की थीम भारत को बेचना है. उन्होंने कहा कि रेलवे बिक गया, हवाई अड्डे बिक गए, बंदरगाह बिक गए, बीमा कंपनियां बिक गईं, पीएसयू 23 बिक गए. तृणमूल कांग्रेस सांसद ने दावा किया कि बजट में आम आदमी और किसानों की अनदेखी की गई है और यह अमीरों को और धनवान तथा निर्धन को और गरीब बनाएगा. वहीं मध्यम वर्ग को इसमें कुछ भी नहीं मिला है.