जयनगर: दक्षिण 24 परगना के जयनगर थाना अंतर्गत बामनगाची ग्राम पंचायत में सोमवार सुबह नमाज पढ़ने जा रहे एक तृणमूल कांग्रेस नेता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक तृणमूल कांग्रेस नेता का नाम सैफुद्दीन लश्कर (43) है. वह बामनगाची ग्राम पंचायत के तृणमूल सदस्य और पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष हैं. सैफुद्दीन की पत्नी सेरीफा बीबी बामनगाची ग्राम पंचायत की मुखिया हैं.
इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई और बड़े पैमाने पर हिंसा भी हुई. तृणमूल नेता की हत्या के तुरंत बाद गुस्साए लोगों ने गांव में आग लगा दी. एक आरोपी की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि दूसरे को पुलिस के हवाले कर दिया गया. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सैफुद्दीन पिछले कुछ महीनों से सुबह-सुबह नमाज पढ़ने जाते थे.