दिल्ली

delhi

गोवा पहुंचीं ममता बनर्जी, विरोध में दिखाए गए काले झंडे

By

Published : Oct 29, 2021, 2:23 AM IST

Updated : Oct 29, 2021, 10:39 AM IST

गोवा में तृणमूल कांग्रेस के आने से सियासी माहौल गर्मा गया है. गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममती बनर्जी के गोवा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य संगठनों ने काले झंडे दिखाने के साथ ही गोबैक के नारे लगाए.

गोवा पहुंचीं ममता बनर्जी
गोवा पहुंचीं ममता बनर्जी

पणजी :तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी गुरुवार शाम गोवा पहुंचीं. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठनों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और ममता गोबैक के नारे लगाए. ममता बनर्जी, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गोवा पहुंची हैं, जिससे सियासी माहौल गर्मा गया है.

टीएमसी नेता ममता बनर्जी के गुरुवार शाम गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने पर राज्य के तृणमूल नेता लुज़िनो फलेरो और उनके सहयोगियों ने उनका स्वागत किया.

वहीं, गोवा में भी पश्चिम बंगाल चुनाव का असर देखा गया. ममता के आने के बाद हिंदू संगठनों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को काले झंडे दिखाए और उनके गोवा दौरे का विरोध किया. उन्होंने 'ममता बनर्जी वापस जाओ के नारे लगाए. हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि तृणमूल की विचारधारा और उसके काम करने के तरीकों को गोवा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

गोवा पहुंचीं ममता बनर्जी, विरोध में दिखाए गए काले झंडे

पढ़ें- ममता बनर्जी का गोवा दौरा आज से, छोटे दलों से गठबंधन पर चर्चा संभव

उधर, टीएमसी के सूत्रों ने बताया कि गोवा यात्रा के दौरान ममता बनर्जी गठबंधन के लिए छोटे दलों के नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं. साथ ही वह उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी कर सकती हैं.

Last Updated : Oct 29, 2021, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details