दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Fake documents of MLC's car: चोरी के वाहन पर लगाई कर्नाटक के एमएलसी की कार की नंबर प्लेट, केस दर्ज - car fake documents

बेंगलुरु में एमएलसी एसएल भोजेगौड़ा ने हाई ग्राउंड थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि उनका कार के फर्जी दस्तावेज बनाकर एक शोरूम में चोरी की कार को बेचा जा रहा था. पुलिस शोरूम संचालक से पूछताछ कर रही है.

fake documents of mlc car
fake documents of mlc car

By

Published : Feb 25, 2023, 1:11 PM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक में चोरी वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर फर्जी दस्तावेज बनाकर वाहन बेचने का मामला सामने आया है. ताजा खबर के मुताबिक बेंगलुरु में विधान परिषद सदस्य एसएल भोजेगौड़ा की कार के फर्जी दस्तावेजों के साथ चोरी की एक बिक्री के लिए रखा गया था. पुलिस ने कहा कि कुछ लोगों ने एमएलसी भोजेगौड़ा की कार नंबर प्लेट के नाम पर चोरी के वाहन को बेचने की कोशिश की जा रही थी.

दरअसल, एमएलसी भोजेगौड़ा की वाहन नंबर प्लेट वाली एक कार बेंगलुरु के क्वीन्स रोड पर कांग्रेस भवन के बगल में स्थित आई कार्स स्टूडियो में मिली. भोजेगौड़ा के करीबी ने शुक्रवार को शोरूम में जाकर कार के बारे में पूछा कि यह कार बिक्री के लिए है. तो शोरूम के कर्मचारियों ने पूछा कि क्या आप इस कार को खरीदना चाहते हैं. क्या आप टेस्ट राइड करना चाहते हैं? जब उन्हें शक हुआ और उन्होंने कार के कागजात चेक किए तो पता चला कि रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी भोजेगौड़ा के नाम पर है.

तब उनके सहयोगी ने तुरंत भोजेगौड़ा को फोन किया और कार के बारे में पूछताछ की. भोजेगौड़ा ने कहा कि कार उनके पास है और बेची नहीं गई है. तत्काल ही उनके करीबी ने शोरूम में एक ही नंबर की कार होने की बात बताई. इस संबंध में भोजेगौड़ा ने हाई ग्राउंड थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें-Chinese Citizen : बिना पासपोर्ट के भारत में घुसे चीनी नागरिक से अब लखनऊ में होगी पूछताछ, कोर्ट ने बढ़ाई रिमांड

शोरूम मालिक को हिरासत में लिया:शिकायत के आधार पर हाई ग्राउंड पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आई कार्स स्टूडियो के मालिक इमरान से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा कि इमरान दावा कर रहा है कि उसे कार किसी और ने बेची है. मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details