कोल्हापुर (महाराष्ट्र) : देश के दूसरे सबसे ऊंचा और महाराष्ट्र का सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा 15 अगस्त को फहराया जाएगा. ध्वज स्तंभ को पांच साल पहले कोल्हापुर के पुलिस ग्राउंड पार्क में लगाया गया था. हालांकि कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से उस समय झंडे को नहीं फहराया जा सका था. लेकिन अब इस झंडे को फहराने की मांग की जा रही थी.
फिलहाल तकनीकी दिक्कतों के दूर कर लिया गया है और अब इस झंडे को 15 अगस्त को फहराया जाएगा. झंडे का यह स्तंभ 303 मीटर ऊंचा है. बता दें कि इससे पहले 1 मई 2017 को महाराष्ट्र दिवस पर इसे लगाने के कार्य का शुभारंभ किया गया था. इसमें देवेंद्र फडणवीस, अभिनेता अक्षय कुमार और कोल्हापुर के पूर्व संरक्षक मंत्री चंद्रकांत पाटिल शामिल हुए थे.