दिल्ली

delhi

Special : अजमेर दरगाह से मोहब्बत और भाईचारे का संदेश, तिरंगा वितरण कर लोगों से की ये अपील

By

Published : Aug 14, 2023, 5:23 PM IST

राजस्थान के अजमेर में स्थित विश्व विख्यात ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से सोमवार को शांति का (Tricolour Distributed in Ajmer) संदेश दिया गया. यहां तिरंगा वितरण कर विभिन्न धर्मों के लोगों ने स्वतंत्रता दिवस को भी पर्व की तरह मनाने की अपील की.

Independence Day 2023
अजमेर दरगाह के बाहर तिरंगा वितरण

अजमेर दरगाह के बाहर तिरंगा वितरण

अजमेर.राजस्थान के अजमेर में स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह से एकता और भाईचारा का संदेश देश और दुनिया में सदियों से जाता रहा है. बीते 25 वर्षों से स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व दरगाह के मुख्य द्वार निजाम गेट से आम जायरीन और दुकानदारों को तिरंगा देकर स्वतंत्रता दिवस के पर्व को त्योहार की तरह मनाने का संदेश दिया जाता है. इसी क्रम में सोमवार को भी तिरंगा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

गंगा जमुनी तहजीब नजर आई : कार्यक्रम में मौजूद एडिशनल एसपी सिटी महमूद खान ने कहा कि दरगाह से मोहब्बत और भाईचारे का संदेश जाता रहा है. इसी तरह तिरंगा वितरण कार्यक्रम में भी गंगा जमुनी तहजीब नजर आ रही है. विभिन्न धर्मों के लोग एकजुटता के साथ दरगाह आने वाले जायरीन और दुकानदारों को तिरंगा झंडा वितरित कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होना गर्व की बात है.

विभिन्न धर्मों के लोगों ने बांटा तिरंगा

पढ़ें. Har Ghar Tiranga : उमंग-उत्साह से मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव, तिरंगा फहराने से पहले हर भारतीय को जाननी चाहिए ये बातें

25 वर्ष पहले शुरू किया था कार्यक्रम :आयोजक मोहम्मद महमूद खान ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व दरगाह के बाहर तिरंगा वितरण कार्यक्रम 25 वर्ष पहले शुरू किया गया था. इस कार्यक्रम के लिए लोगों को पहले से इंतजार रहता है. यह मौका विभिन्न धर्मों के लोगों के एक जगह जुटने का होता है. इस दौरान लोगों के बीच आपसी मोहब्बत और भाईचारे की झलक देखने को मिलती है. लोग एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हैं. साथ ही स्वतंत्रता दिवस को मनाने को लेकर जन जागरूकता का संदेश दिया जाता है. 25 सालों से दिवाली, होली, ईद की तरह ही स्वतंत्रता दिवस को भी उल्लास और उमंग के साथ मनाने का संदेश दिया जाता है.

अजमेर दरगाह के बाहर तिरंगा वितरण

पढ़ें. Independence Day : 76 साल बाद भी जिंदा है बंटवारे का दर्द

पीएम का भी है संदेश घर-घर तिरंगा :दरगाह बाजार व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश गिरवानी ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत व्यापारियों ने भी तिरंगा झंडा वितरण कार्यक्रम को सहयोग किया है. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के बाहर से लेकर धानमंडी तक जायरीन और दुकानदारों को झंडे वितरित किए गए हैं. यह कार्यक्रम वर्षों से किया जाता रहा है. स्वतंत्रता दिवस विश्व में सबसे बड़ा पर्व है. प्रत्येक नागरिक को बाकी त्योहारों की तरह इस पर्व को भी मनाना चाहिए. उन्होंने दुकान, मकान, प्रतिष्ठान पर तिरंगा लगाने की अपील की और कहा कि हमारा देश-दुनिया के मजबूत देशों में खड़ा है. हम सब मिलकर देश को सबसे मजबूत देश बनाएंगे.

लगते रहे भारत माता के जयकारे : देश और दुनिया में सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के बाहर विभिन्न धर्मों के लोगों ने एक जुटता दिखाते हुए तिरंगा वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और गंगा जमुनी तहजीब को साकार किया. तिरंगा वितरण कार्यक्रम में दरगाह से जुड़ी हुई विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, दरगाह बाजार व्यापारिक महासंघ से जुड़े व्यापारी और पदाधिकारियों के अलावा गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे. इस दौरान भारत माता के जयकारे लगते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details