दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CDS Bipin Rawat Death: अस्सी घाट पर गंगा आरती में जनरल बिपिन रावत को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि - Coonoor helicopter Crash

कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश (Coonoor helicopter Crash) में बुधवार को भारत के पहले सीडीएस (First Chief of Defence of India) अधिकारी जनरल बिपिन रावत का निधन हो ( Death of General Bipin Rawat) गया. धर्म नगरी काशी के अस्सी घाट पर संध्याकालीन प्रसिद्ध गंगा आरती में जनरल बिपिन रावत को काशी वासियों ने श्रद्धांजलि दी. बनारस के साथ ही मिर्जापुर में भी जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत सभी सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

अस्सी घाट पर गंगा आरती में जनरल बिपिन रावत को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि
अस्सी घाट पर गंगा आरती में जनरल बिपिन रावत को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Dec 9, 2021, 1:13 AM IST

वाराणसी/मिर्जापुर: भारत के पहले सीडीएस (First Chief of Defence of India) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) का बुधवार को कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Coonoor helicopter Crash) में निधन हो गया. जनरल बिपिन रावत पत्नी समेत कुल 14 लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे. इसमें 13 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. इस घटना से पूरे देश की आंखें नम हैं.

इसे लेकर नगरी काशी स्थित अस्सी घाट पर संध्याकालीन प्रसिद्ध गंगा आरती में भी जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) को काशी वासियों ने श्रद्धांजलि दी. लोगों ने मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से सेना के सर्वोच्च अधिकारी और उनके साथ शहीद हुए एयरफोर्स के जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान सभी ने हाथों में जनरल बिपिन रावत की फोटो लेकर और दीप जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

अस्सी घाट पर गंगा आरती में जनरल बिपिन रावत को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

इस मौके पर वहां मौजूद आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि आज जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देहांत हो गया. इससे हम सब दुखी हैं. उन्होंने कहा कि काशी के लोगों ने सेना के अधिकारियों व जवानों को श्रद्धांजलि दी. आज की इस घटना से पूरा देश आहत है.

अस्सी घाट पर गंगा आरती में जनरल बिपिन रावत को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

आरती में मौजूद शुभम तिवारी ने कहा कि यह घटना हम सबको स्तब्ध कर देने वाली है. सेना के सर्वोच्च पद पर आसीन अधिकारी का स्वर्गवास हो गया. यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है. इससे हर भारतीय दुखी है.

अस्सी घाट पर गंगा आरती में जनरल बिपिन रावत को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें- नहीं रहे सीडीएस जनरल बिपिन रावत

गौरतलब है कि बनारस के साथ ही मिर्जापुर में भी जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) व उनकी पत्नी समेत सभी सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. शहर के लोहिया तालाब स्थित एक निजी पब्लिक स्कूल के बच्चों व विद्यालय के शिक्षकों ने स्कूल परिसर में देर रात कैंडल जलाकर नम आंखों से श्रद्धांजलि भेंट की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details