हैदराबाद: MJ, किंग ऑफ पॉप या माइकल जैक्सन (Michael Jackson)... बस इतनी सी पहचान काफी है इस ग्रह की सबसे मशहूर शख्सियत की, क्योंकि ये नाम लेते ही सरहद से लेकर भाषा और संस्कृतियों की हर दीवार गिर जाती है. अमेरिका के इंडियाना राज्य के छोटे से शहर गैरी में 29 अगस्त 1958 को पैदा हुए उस लड़के ने अपनी पहचान हर दीवार को गिराकर ही बनाई थी. म्यूज़िक और डांस का दूसरा नाम था माइकल जैक्सन. वो सिर्फ अमेरिका नहीं बल्कि पूरी दुनिया का था, स्टेज पर उसका डांस किसी को भी दांतों तले उंगली दबाकर थिरकने पर मजबूर कर देता था. 25 जून 2009 को माइकल जैक्सन ने इस दुनिया को अलविदा कहा था लेकिन उनके जाने के 12 साल बाद भी वो दुनिया के ज़हन पर छाए हुए हैं.
माइकल के MJ बनने की कहानी
माइकल अपने माता-पिता की 10 संतानों में आठवीं संतान थे. बचपन से ही गीत संगीत के प्रति रुचि ने उन्हें आने वाले सालों में दुनिया का सबसे मशहूर सेलिब्रिटी बना दिया. बहुत ही छोटी उम्र में वो अपने भाईयों के पॉप ग्रुप जैक्सन फाइव (Jackson 5) में शामिल हो गए, शुरुआत में वो डफली या बोंगो जैसे संगीत के उपकरण बजाते थे लेकिन धीरे-धीरे उनका बैंड लोकप्रिय हुआ तो माइकल को भी लोग पहचानने लगे.
इस ग्रुप ने अपना पहला अलबम साल 1969 में रिलीज़ किया, जिसका नाम था आई वॉन्ट यू बैक. यह अलबम काफ़ी लोकप्रिय हुआ और नंबर वन बन गया. उस वक्त माइकल सिर्फ़ 11 साल के थे. अगले छह सालों में इस ग्रुप ने कई हिट दिए. जिनमें शामिल था- एबीसी, द लव यू सेव और आई विल बी देयर.
साल 1982 में माइकल जैक्सन की 'थ्रिलर' अलबम आई. जिसने 24 साल के माइकल को दुनियाभर में पहचान दिला दी. थ्रिलर नाम की उस अलबम ने लोकप्रियता का जो एवरेस्ट खड़ा किया, उस बुलंदी तक आज तक कोई नहीं पहुंच पाया है. यह अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला अलबम है. इसके बाद माइकल जैक्सन वो हवा बन गए जिनके लिए दुनियाभर में कोई दीवार नहीं थी. हर देश में उनके फैन्स थे जो उनके संगीत की हर धुन पर थिरकते थे. जैक्सन का स्टाइल, डांस, संगीत सबकुछ लैंडमार्क था.
माइकल जैक्सन और भारत
1 नवंबर 1996, जब पहली और आखिरी बार किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन ने भारत में परफॉर्म किया. माइकल जैक्सन ने जब भारत की जमीन पर पांव रखे तो उनका स्वागत बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने किया था. मुंबई के अंधेरी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स बुक कराया गया था. जहां करीब 35 हजार खुशनसीब दर्शकों को माइकल जैक्सन को डांस करते हुए देखा. उस वक्त करीब 5 हजार रुपये तक शो की टिकट का दाम रखा गया था. आम से लेकर खास लोग तक सभी दुनिया के सबसे मशहूर कलाकार का दीदार करना चाहते थे, इनमें खेल से लेकर फिल्म और राजनीति से जुड़ी शख्सियतें भी थीं. लेकिन ज्यादातर के हाथ मायूसी ही लगी, कुछ ही खुशनसीबों को ये मौका मिल पाया.
माइकल जैक्सन के मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचने पर ऐसा लगा मानो पूरी मुंबई सड़कों पर उतर आई हो. उनके परफॉर्मेंस के दौरान लोगों का शोर मानो दुनिया के दूसरे छोर तक पहुंच रहा था. मुंबई के इवेंट के बाद माइकल जैक्सन ने होटल के कमरे के तकिये पर एक संदेश लिखा. जिसमें भारत के प्रति अपने प्यार और भारतीय फैन्स का उन्हें बेपनाह प्यार देने का जिक्र किया था.
एमजे, स्टारडम का शिखर और विवाद
माइकल जैक्सन जैसा स्टारडम आज तक शायद ही किसी दूसरे को मिला हो. पैसा, नाम, शोहरत, शान-ओ-शौकत हर मामले में वो सबसे अव्वल थे. कहते हैं कि अमेरिका के कैलिफॉर्निया में उनके जिस घर का नाम नेवरलैंड था, वहां वो हर सुख सुविधा थी, जो आप सिर्फ सोच भर सकते हों. लेकिन सफलता के शिखर पर पहुंचने वाले माइकल जैक्सन विवादों से भी घिरते रहे.
उनपर सबसे बड़ा आरोप बच्चों के यौन शोषण का लगा. पहले 1993 में एक बच्चे ने यौन शोषण का आरोप लगाया और फिर साल 2003 में यही आरोप दोबारा उनपर लगा. पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा था, गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद उन्होंने आत्मसमर्पण किया और उन्हें हथकड़ियां पहनाकर जेल ले जाया गया. हालांकि पांच महीने तक चली अदालती कार्रवाई के बाद उन्हें निर्दोष करार दे दिया गया. ड्रग्स लेने और कई बार सर्जरी करवाने को लेकर भी वो हमेशा विवादों में घिरे रहे. कहते हैं कि दूसरी बार बच्चों से यौन शोषण के आरोप के बाद माइकल जैक्सन का सूरज ढलने लगा था.
माइकल जैक्सन से जुड़ी कुछ और बातें
-माइकल जैक्सन ने दुनिया को रोबोट और मूनवॉक (moonwalk) जैसे खास डांसिंग का हुनर ही नहीं, बल्कि हिप-हॉप, पोस्ट-डिस्को, कंटेम्पररी, पॉप, रॉक और ना जाने क्या-क्या सिखाया.