जगदलपुर:दक्षिण बस्तर सुकमा के अति नक्सल प्रभावित डब्बाकोंटा क्षेत्र में देर शाम नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया. बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के CRPF 80 बटालियन में नम आंखों से आईजी सुंदरराज पी सहित कई अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद शहीद जवान की पार्थिव देह को गृहग्राम के लिए केरल रवाना कर दिया गया.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि "भेज्जी थाना क्षेत्र के नए कैम्प डब्बाकोंटा इलाके में लगातार सर्चिंग अभियान जारी है. इसी दौरान डब्बाकोंटा और पेंटापाड़ के बीच जंगल में देर शाम करीब 4.30 बजे सर्चिंग पर निकले जवानों के ऊपर नक्सलियों ने हमला कर दिया. हमले के बाद मोर्चा संभालते हुए सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई किया. इस जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बल के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों की आड़ लेकर फरार हो गए."