नई दिल्ली : दिल्ली के मंगोलपुरी में हुई बीजेपी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. रिंकू शर्मा के लिए पहले कैंडल मार्च, फिर मशाल जुलूस और उसके बाद रविवार को रिंकू शर्मा के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई.
रिंकू शर्मा की श्रद्धांजलि सभा मे बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, आर्य समाज और भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हुए और उसको श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही बीजेपी के नेताओं ने भी आक्रामक भाषण से लोगों को संबोधित किया. साथ ही विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने एस ब्लॉक चौक को रिंकू शर्मा चौक के नाम से करने की बात कहते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर को अवगत कराया.