दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रिंकू शर्मा हत्याकांड: श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए तमाम दलों के नेता, दी श्रद्धांजलि - रिंकू शर्मा की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

मंगोलपुरी में हुई बीजेपी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा हत्याकांड में रविवार को रिंकू शर्मा के लिए बीजेपी समेत तमाम हिंदू संगठनों के आह्वान पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर हिंदू संगठनों के तमाम बड़े नेताओं के साथ बीजेपी के दिग्गज नेता भी मौजूद हुए.

Rinku Sharma murder case
रिंकू शर्मा की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

By

Published : Feb 14, 2021, 10:05 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के मंगोलपुरी में हुई बीजेपी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. रिंकू शर्मा के लिए पहले कैंडल मार्च, फिर मशाल जुलूस और उसके बाद रविवार को रिंकू शर्मा के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई.

रिंकू शर्मा की श्रद्धांजलि सभा मे बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, आर्य समाज और भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हुए और उसको श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही बीजेपी के नेताओं ने भी आक्रामक भाषण से लोगों को संबोधित किया. साथ ही विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने एस ब्लॉक चौक को रिंकू शर्मा चौक के नाम से करने की बात कहते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर को अवगत कराया.

रिंकू शर्मा की श्रद्धांजलि सभा

पढ़ें:राहुल गांधी बोले- हम दो, हमारे दो सुन लें, कभी नहीं लागू होगा सीएए

सभा में मौजूद लोगों ने पुलिस और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा, साथ ही लापरवाही का आरोप भी लगाया. इस दौरान लोगों ने फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही. वहीं, अलग राज्यों से आये हुए लोग काफी आक्रोशित नजर आए साथ ही मामले के आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की.

वहीं सांसद हंसराज हंस ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार में रिंकू शर्मा के भाइयों को सरकारी नौकरी देने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details