नारायणपुर: नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत मेटानार के आश्रित ग्राम ब्रेहबेड़ा में पुलिस कैंप के विरोध में जुटे सैकड़ों आदिवासियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. आदिवासियों ने बताया कि "16 दिसम्बर की सुबह 7 बजे से पुलिस वालों ने कैंप लगाकर इलाके को घेर लिया. हमें पुलिस कैंप नहीं चाहिए." 1 नवंबर से पुलिस कैंप के विरोध में सैकड़ों आदिवासी आंदोलन कर रहे हैं. 28 नवंबर को पुलिस ने उन्हें आंदोलन स्थल से खदेड़ दिया था लेकिन दोबारा 11 दिसंबर से नाराज ग्रामीण ब्रेहबेड़ा गांव के जंगल में सड़क किनारे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. Tribals protest in Narayanpur
ब्रेहबेड़ा में पुलिस ने खोला नया कैंप:नारायणपुर के आश्रित ग्राम ब्रेहबेड़ा में पुलिस ने नया कैंप खोला है. लेकिन ग्रामीण इसके खिलाफ है. जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल है. मीडिया को पुलिस ने धरनास्थल से कई किलोमीटर पहले ही रोक दिया है. मौके पर पुलिस, पानी के टैंकर, जेसीबी मशीन के साथ तैनात है. पुलिस आदिवासियों से धरना प्रदर्शन बंद कर बातचीत के लिए बुला रही है. protest to open police camp