प्रयागराज:जिले केकरछना थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार देर शाम एक आदिवासी किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि गांव के ही दूसरे समुदाय के लड़कों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (gang rape) किया और बेहोशी की हालत में उसे छोड़ कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित, सीओ करछना राजेश यादव, इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे स्थिति का जायजा लेते हुए और पीड़िता को गंभीर हालत में सीएचसी करछना भेजा. पुलिस के मुताबिक, मामला दो समुदायों के बीच का है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात को किया गया है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, करछना थाने के एक गांव की एक आदिवासी परिवार की 16 वर्षीय किशोरी मंगलवार शाम को शौच करने घर से बाहर गई थी. उसी गांव के दूसरे समुदाय के सात लड़कों ने किशोरी के साथ जबरजस्ती की, फिर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान किशोरी के बेहोश होने पर आरोपी लड़के उसे छोड़ कर भाग गए. जब परिवार वालों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले लड़की नाजुक स्थिति देखकर उसे सीएचसी करछना इलाज के लिए भेजा.
गांव में पुलिस बल तैनात