दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक ने केंद्र सरकार से की इन समुदायों को अन्य पिछड़ा वर्ग से बाहर करने की मांग - लोकसभा जनजातीय कार्य मंत्रालय कर्नाटक

कर्नाटक के जनजातीय कार्य मंत्रालय ने केंद्र सरकार से राज्य की तलवारा और परिवारा समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग से बाहर करने की मांग की है.

parliament of india etv bharat
भारतीय संसद

By

Published : Nov 30, 2021, 10:58 PM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय(Union Ministry of Social Justice and Empowerment) ने मंगलवार को कहा कि उसे जनजातीय कार्य मंत्रालय(Ministry of Tribal Affairs) से कर्नाटक के परिवारा और तलवारा समुदायों( Parivar and Talwara communities) को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सूची से बाहर करने का आग्रह प्राप्त हुआ है.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक(Minister of State for Social Justice and Empowerment Pratima Bhowmik) ने लोकसभा(Loksabha) में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने सदन में कहा कि संविधान के अनुच्छेद 343ए (2) के तहत सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों की केंद्रीय सूची में किसी को शामिल करने या बाहर करने काम सिर्फ संसद कर सकती है.

ये पढ़ें: सदन में गतिरोध के लिए सरकार जिम्मेदार, चर्चा से भाग रही : TMC

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनजातीय कार्य मंत्रालय ने कर्नाटक के परिवारा और तलवारा समुदायों को ओबीसी की सूची से बाहर करने का आग्रह किया है.
(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details