राजनांदगांव: राजनांदगांव के मोहला मानपुर अंबागढ़ में एक आदिवासी नेता पर बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने बीजेपी के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने के आरोप में आदिवासी नेता सरजू राम टेकाम को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी साल 2020 में सुरजू राम टेकाम पर धार्मिक झंडे को आग लगाने का आरोप लगा था. सुरजू राम टेकाम की उम्र 52 साल है. वह लगातार विवादों में रहे हैं.
सुरजू राम टेकाम का विवादस्पद बयान (controversial remarks against BJP ): आदिवासी नेता सरजू राम टेकाम ने मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करने के मामले पर 30 जुलाई 2023 को बयान दिया था. यह बयान काफी आपत्तिजनक था. जिसके बाद से लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही थी. अब जाकर शनिवार को यह कार्रवाई हुई है. मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करने के खिलाफ मानपुर बस स्टैंड पर आदिवासी समुदाय द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन हुआ था. इस दौरान टेकाम ने कथित तौर पर एक भड़काऊ भाषण दिया था जिससे सामाजिक और धार्मिक भावनाएं आहत हुईं थी. टेकाम ने कथित तौर पर लोगों से कहा था कि यदि भाजपा नेता आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान वोट मांगने के लिए आदिवासी बहुल इलाकों में जाते हैं तो उन्हें काट देना चाहिए