कोरबा:कोरबा के आदिवासी किसान न सिर्फ सफलतापूर्वक काजू की फसल उगा रहे हैं, बल्कि प्रोसेसिंग यूनिट के जरिए काजू को देश के अलग अलग हिस्सों तक पहुंचा रहे हैं.करतला का काजू अब कर्नाटक से लेकर कई राज्यों तक भेजा जा रहा है. जिले के ज्यादातर किसान धान की पारंपरिक फसल उगाते हैं. लेकिन करतला ब्लॉक के 2 हजार किसानों ने करीब 2000 एकड़ भूमि में काजू के 30 से 40 हजार पेड़ों का बागान विकसित कर लिया है. वह सालाना लगभग 100 टन तक काजू का उत्पादन करने में सक्षम हैं. इसकी शुरुआत 12 साल पहले 2011 में हुई थी.
किसानों के पास खुद की प्रोसेसिंग यूनिट : करीब 11-12 साल की मेहनत से किसानों ने अपनी सहकारी समिति का गठन कर बिना किसी सरकारी मदद के काजू प्रोसेसिंग यूनिट भी स्थापित कर ली है. शुरुआती दिनों में किसान कच्चा माल सप्लाई करते थे. लेकिन अब प्रोसेसिंग यूनिट में गांव की महिलाओं को भी काम मिला है. इससे किसानों का मुनाफा तो बढ़ा ही है, साथ ही साथ स्थानीय स्तर पर भी रोजगार के नए अवसर मिले हैं. किसान काजू के खेतों के रकबा भी साल दर साल बढ़ा रहे हैं.
लोगों तक पहुंच रहा ऑर्गेनिक काजू :महामाया सहकारी समिति मर्यादित के अध्यक्ष लखन सिंह राठिया ने बताया कि "करतला का काजू पूरी तरह ऑर्गेनिक है. हमारे पास कोई आधुनिक मशीन नहीं है. प्रोसेसिंग की काफी कुछ प्रक्रिया मैनुअल है. किसान को सालाना लगभग 1 लाख रुपए तक लाभ हो रहा है. पहले हम काजू उगाते हैं.इसके बाद किसानों से कच्चा माल खरीदते भी है. फिर से प्रोसेस करके बाहर के बाजारों में बेच देते हैं. पहले और अब की स्थिति में जमीन आसमान का अंतर है.किसानों की आय में बेहद वृद्धि हुई है. हमारे अलग-अलग समितियों से लगभग दो 2000 किसान पंजीकृत हैं. जो 10 टन से 100 टन तक का काजू उत्पादन कर रहे हैं. काजू बेचने के लिए भी हमें परेशानी नहीं होती. हमें देश के अलग-अलग राज्यों से ऑर्डर मिल रहे हैं".
Cashew production in Korba: मार्केट में धूम मचा रहा कोरबा के करतला का काजू, आदिवासी करते हैं उत्पादन - मार्केट में धूम मचा रहा कोरबा के करतला का काजू
कोरबा में अब काजू उत्पादन में झंडे गाड़ रहा है. जिले में काजू का उत्पादन आदिवासी किसान कर रहे हैं.यहां से काजू को प्रोसेस करने के बाद भारत के कई हिस्सों में भेजने की भी व्यवस्था है. करतला क्षेत्र में करीब 2 हजार किसानों ने काजू उत्पादन का बीड़ा आज से 12 साल पहले उठाया था. आज इन किसानों की मेहनत रंग ला रही है.korba latest news
ये भी पढ़ें-कोरबा में रसीली स्ट्रॉबेरी की खेती, लाखों में खेल रहे किसान
किसानों की हालत में आया सुधार:नवापारा के किसान महावीर पटेल कहते हैं कि "किसान की बाड़ी में कम से कम 30 पेड़ लगे हैं. एक पेड़ से करीब पांच किलोग्राम काजू फल उत्पादन होता है. प्रोसेसिंग के बाद सवा किलो काजू निकलता है. जिसे 800 रुपये किलो में बेचा जाता है. काजू उगाने वाले सभी किसान आदिवासी वर्ग से आते हैं लोगों को ताज्जुब होता है कि आदिवासी किसान काजू कैसे उगा सकते हैं? लेकिन पिछले कई सालों से किसानों ने मेहनत किया और लगातार वह इसका रकबा बढ़ा भी रहे हैं. पहले और अब की स्थिति में काफी परिवर्तन आया है. किसानों के जीवन स्तर में भी बदलाव हुआ है".