भुवनेश्वर : ओडिशा के मयूरभंज जिले के बिश्नोई ब्लॉक में बड़ें ही धूम-धाम से पाटा उत्सव मनाया गया. गांव के संताली आदिवासी समुदाय द्वारा महाशिवरात्रि के दिन से ही तीन दिनों तक पाटा त्योहार मनाया जाता है.
रिश्तेदारों और दोस्तों के अलावा पड़ोसी जिलों और पड़ोसी राज्य झारखंड के सैकड़ों लोग इस त्योहार को मनाने के लिए गांव में इकट्ठा होते हैं. ग्रामीण इस त्योहार के माध्यम से समाज को स्वच्छता का संदेश देते हैं. दूसरी ओर गांव की युवतियां और महिलाएं पास की नदियों और पहाड़ियों से मिट्टी लाती हैं और इसमें पानी मिलाकर और प्राकृतिक रंग तैयार करती है, जो गांव की दीवारों में आकर्षित चित्र मनाने में मदद करता है. दीवार पर तस्वीरें आदिवासी समुदाय की संस्कृति और परंपरा के बारे में बयां करती हैं.
पढ़ें : ओडिशा का पारंपरिक कपड़ागुंदा शॉल विलुप्त होने की कगार पर