वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन पटना: बिहार की राजधानी पटना से झारखंड की राजधानी रांची को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आज ट्रायल रन हो रहा है. पटना जंक्शन से यह ट्रेन सुबह 6:55 बजे खुलकर 8:20 बजे गया पहुंची. गया में 10 मिनट के लिए ट्रेन का ठहराव था. यहां से 8:30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1:00 बजे रांची पहुंची है. यही ट्रेन रांची से दोपहर 2:20 बजे वापसी के लिए खुलेगी और 19:00 बजे गया पहुंचेगी. यहां से 19:10 बजे खुलकर रात 20:25 बजे पटना वापस पहुंचेगी. इस ट्रेन की स्पीड 110 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express: पटना-रांची के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, कहां-कहां से गुजरेगी.. जानें रूट
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैल्यूट करना चाहूंगा कि पटना को उन्होंने वंदे भारत का तोहफा दिया है. इससे पटना से रांची की दूरी महज 6 घंटे की होगी. यह काफी आरामदायक और अत्याधुनिक तकनीक से लैस ट्रेन है. इस बात की काफी खुशी है कि पटना से रांची की दूरी अब काफी कम घंटे की हो गई है, पहले रांची जाने में काफी अधिक समय लगता था"- मो. हसनैन, रेल यात्री
आम यात्रियों के प्रवेश पर रोक: हालांकि आज ट्रायल रन के दौरान आम यात्रियों को ट्रेन में प्रवेश की इजाजत नहीं मिली है. ट्रायल रन नियमित परिचालन के पहले पूरी तरह से सुरक्षा और संचालन के मकसद से किया जा रहा है. अप एवं डाउन दिशा में इसका परिचालन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते होगा. ट्रायल रन के दौरान ट्रेन का परिचालन तीव्र गति से होगा. लिहाजा रेल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक से उचित दूरी बनाकर रखें. साथ ही मवेशियों को भी रेलवे ट्रैक से दूर ही रखें.
महज 6 घंटे में पटना से रांची का सफर:वंदे भारत एक्सप्रेस से पटना और रांची के बीच का सफर महज 6 घंटे में पूरा हो जाएगा. इसे काफी आरामदायक और अत्याधुनिक भी बनाया गया है. पटना से रांची के बीच 6 स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा. ट्रायल रन के बाद माना जा रहा है कि अगले महीने से इसका परिचालन भी शुरू हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं.