दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल आतंकवादी सांबा से गिरफ्तार - trf militant

आतंकवादी संगठन लश्कर (टीआरएफ) के जहूर अहमद राथर उर्फ खालिद उर्फ साहिल को जम्मू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जहूर अहमद ने वेसु, कुलगाम में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं और कुलगाम के फुर्राह में एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी.

trf
trf

By

Published : Feb 13, 2021, 10:10 AM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सांबा जिले से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जो पिछले साल कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं और एक पुलिसकर्मी की हुई हत्या में शामिल था. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने बताया कि अनंतनाग पुलिस की एक टीम ने जम्मू के सांबा से आतंकवादी संगठन लश्कर (टीआरएफ) के जहूर अहमद राथर उर्फ खालिद उर्फ साहिल को गिरफ्तार किया है.

कुमार ने कहा, 'वह बारी ब्राह्मण में छिपा था. उसने पिछले साल वेसु, कुलगाम में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं और कुलगाम के फुर्राह में एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी.'

खुमार ने आगे कहा, 'उसने 2004 में पीओके में आतंकवादी प्रशिक्षण प्राप्त किया और अपने साथ पांच विदेशी आतंकवादियों को भारत लाया. उसने 2006 में आत्मसमर्पण कर दिया था, लेकिन पिछले साल फिर से राजनेताओं और पुलिसकर्मियों की हत्या करना शुरू कर दिया.

पुलिस ने कहा कि उसे पूछताछ के लिए कश्मीर लाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details